facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

वैश्विक सार्वजनिक संपत्ति के रूप में भूमिका निभा सकता है UPI: RBI गवर्नर

भारत में 2016 में UPI पेश किया गया था, इससे जुलाई में 15.34 लाख करोड़ रुपये का 10 अरब डॉलर लेन-देन हुआ है

Last Updated- August 11, 2023 | 11:25 PM IST
Governor Shaktikanta Das on Kisan Credit Card

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) में भारत की निरंतर भागीदागी, खासकर कोविड-19 महामारी के दौरान और उसके बाद, इस बात के सबूत देती है कि राष्ट्रीय सीमाओं से परे विस्तार होने से डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा वैश्विक सार्वजनिक संपत्ति के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत का प्रायोगिक अनुभव बताता है कि किस तरह से डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा प्रभावी तरीके से वित्तीय समावेशन, उत्पादकता बढ़ाने व लागत बचाने में भूमिका निभा सकता है।

जी-20 के फाइनैंशियल ट्रैक नैशनल इवेंट में बोलते हुए दास ने कहा, ‘भारत के अनुभव ने दिखाया है कि किस तरीके से डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल वित्तीय समावेशन को बेहतर बनाने और लागत घटाकर उत्पादकता बढ़ाने में किया जा सकता है।’

उन्होंने आगे कहा कि यूपीआई में हमारी लगातार सक्रियता, खासकर महामारी के दौरान और उसके बाद, से हमें अनुभव मिला है कि यूपीआई जैसे डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा वैश्विक सार्वजनिक बेहतरी का अहम हिस्सा हो सकता है, जब हम राष्ट्र की सीमाओं से परे जाते हैं।

भारत में 2016 में यूपीआई पेश किया गया था, जो अब देश में सबसे लोकप्रिय भुगतान का माध्यम बन गया है। इससे जुलाई में 15.34 लाख करोड़ रुपये का 10 अरब डॉलर लेन-देन हुआ है।

दास ने यूपीआई जैसी वैश्विक सार्वजनिक संपत्ति के सृजन व वित्तपोषण में निजी क्षेत्र की भूमिका पर भी जोर दिया है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र का जुड़ना सिर्फ इसलिएजरूरी नहीं है कि इससे कारोबारी वृद्धि के लिए सकारात्मक माहौल बनाने में तेजी आएगी, बल्कि इससे इसकी वाणिज्यिक व्याहारिकता भी सुनिश्चित होगी।

दास ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में ‘कोटा’ की समीक्षा जल्द पूरा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि इससे आईएमएफ संकट में फंसे देशों की मदद और बेहतर तरीके से कर सकेगा। दास ने कहा कि हाल के अनुभवों से पता चलता है कि पहुंच की कमी की वजह से वित्तीय संकट के समय देश आईएमएफ के बजाय अन्य निकायों से मदद मांगते हैं। दास ने कहा कि किसी देश को आईएमएफ का समर्थन उस देश के ‘कोटा’ पर निर्भर करता है।

उन्होंने कहा, ‘16वीं सामान्य कोटा समीक्षा के साथ कामकाज के संचालन से संबंधित मुद्दों को तेजी से पूरा किए जाने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों की ओर बदलाव के वित्तीय प्रभाव की अनदेखी नहीं की जा सकती है।

First Published - August 11, 2023 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट