facebookmetapixel
Dividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुखडिफेंस सेक्टर में 1 लाख स्टार्टअप्स की जरूरत, अधिग्रहण प्रक्रिया तेज करने की सलाह: राजिंदर भाटियादोपहिया वाहनों के इंश्योरेंस क्लेम में 15% का उछाल, EV लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा: रिपोर्टभावनगर पहुंचे PM मोदी, ₹34,200 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शुभारंभ; कांग्रेस पर साधा निशानाFlipkart Minutes और Bigbasket ने क्विक कॉमर्स में बढ़ाई रफ्तार, आईफोन-17 अब मिनटों में

पहली छमाही में शुद्ध निवेश प्रवाह में दिखी सुस्ती, इस वजह से 4.5 अरब डॉलर ही रहा नेट FDI

एफडीआई निवेशकों की आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में भी अच्छी दिलचस्पी देखी गई।

Last Updated- November 17, 2023 | 11:40 PM IST
FDI inflow

देश में शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में तेजी से गिरावट आई है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान शुद्ध एफडीआई 4.5 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले की समान अव​धि में 19.6 अरब डॉलर था। वै​श्विक स्तर पर निवेश गतिवि​धियों में नरमी और धन-प्रेषण बढ़ने से शुद्ध एफडीआई पर असर पड़ा है।

एफडीआई में कमी मुख्य रूप से संचार सेवाओं, रिटेल और थोक व्यापार एवं विनिर्माण क्षेत्रों में देखी गई। देश में दो-तिहाई से ज्यादा एफडीआई का निवेश सिंगापुर, मॉरीशस, जापान, अमेरिका और नीदरलैंड से होता है। देश में प्रत्यक्ष निवेश करने वालों द्वारा अपना निवेश निकाले जाने से भी शुद्ध एफडीआई प्रवाह पर असर पड़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में देश से प्रत्यक्ष निवेश की निकासी 23.06 अरब डॉलर रही जबकि पिछले साल अप्रैल-सितंबर के दौरान 14.01 अरब डॉलर का निवेश देश से बाहर गया था।

वित्त वर्ष 2024 के पहले 6 महीनों में भारतीय इकाइयों द्वारा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश 5.52 अरब डॉलर पर लगभग सपाट रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अव​धि में 5.75 अरब डॉलर थी। भारतीय ​रिजर्व बैंक की अर्थव्यवस्था की ​स्थिति पर मासिक बुलेटिन के अनुसार आधे से अ​धिक एफडीआई प्रवाह विनिर्माण, वित्तीय सेवाओं, परिवहन और कंप्यूटर सेवाओं में हुआ।

एफडीआई निवेशकों की आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में भी अच्छी दिलचस्पी देखी गई। 2016 से दुनिया भर में एआई ऐ​प्लिकेशन के शोध एवं विकास से संबं​धित 778 परियोजनाओं (26.8 अरब डॉलर मूल्य) की घोषणा की गई, जिनमें से भारत को सबसे अ​धिक (26.2 फीसदी) का निवेश हुआ। इसके बाद कनाडा, सिंगापुर, इजरायल और अमेरिका का नंबर आता है।

आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति रिपोर्ट (अक्टूबर 2023) में कहा था कि अमेरिका तथा अन्य विकसित अर्थव्यवस्थाओं में लंबे समय तक ऊंची ब्याज दरें बनी रहने से उभरते बाजारों में परिसंप​त्तियों के प्रति जो​खिम को बढ़ सकता है और पूंजी प्रावह को प्रभावित कर सकता है।

ऊंची ब्याज दरों के कारण वै​श्विक स्तर पर विलय एवं अ​धिग्रहण गतिवि​धियां 10 साल के निचले स्तर पर आ गई हैं, जिसका असर शेयर बाजार पर भी पड़ा है। इसका वै​श्विक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश चक्र पर प्रतिकूल असर पड़ता है, जबकि एफडीआई प्रवाह में पहले से ही गिरावट बनी हुई है।

First Published - November 17, 2023 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट