facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

मांग में कमी की मार झेल रहा कपड़ा क्षेत्र मांग रहा प्रोत्साहन

वैश्विक वित्तीय संकट और यूक्रेन युद्ध के कारण मांग में गिरावट की कमी से जूझ रहे कपड़ा उद्योग ने सरकार से कपास पर आयात शुल्क हटाने और प्रोत्साहन देने की मांग की है।

Last Updated- December 26, 2022 | 12:39 PM IST
Budget: Textile industry will get a boost, preparation to reduce duty and promote exports! कपड़ा उद्योग को मिलेगी बढ़त, शुल्क में कटौती और निर्यात को बढ़ावा देने की तैयारी!
BS

वैश्विक वित्तीय संकट और यूक्रेन युद्ध के कारण मांग में गिरावट की कमी से जूझ रहे कपड़ा उद्योग ने सरकार से कपास पर आयात शुल्क हटाने और प्रोत्साहन देने की मांग की है। भारतीय कच्चे कपास की उच्च कीमतों से भी उद्योग प्रभावित हैं। अंतरराष्ट्रीय कपास की कीमतों की तुलना में भारत का कपास कम से कम 10-20 फीसदी अधिक है।

तमिलनाडु स्पिनिंग मिल्स एसोसिएशन (तस्मा) के मुख्य सलाहकार के वेंकटचलम ने कहा, ‘भारतीय कच्चे कपास की कीमत चीनी कपास सहित अंतरराष्ट्रीय कपास की तुलना में 10-20 फीसदी अधिक है। उच्च दर के कारण भारतीय कताई मिलों के लिए भारत का कपास नहीं खरीदतीं। वहीं केंद्र सरकार ने कपास पर 11 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया है। इससे भारत के कपास उद्योग को काम करने का समान अवसर नहीं मिल पा रहा है।’

तस्मा द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-सितंबर के दौरान भारत के सूती कपड़े और कच्चे कपास का निर्यात 29 फीसदी घटकर 5.406 अरब डॉलर रह गया, जबकि 2021-22 में इसी अवधि के दौरान यह 7.606 अरब डॉलर था। इसी अवधि के दौरान सूती वस्त्र का निर्यात पिछले साल के 6.468 अरब डॉलर के मुकाबले 23 फीसदी घटकर 4.791 अरब डॉलर रह गया। इसी तरह, कच्चे कपास का निर्यात भी अप्रैल से सितंबर 2021 के 1.138 अरब डॉलर से 62 फीसदी घटकर 2022 में 43.59 करोड़ डॉलर रह गया।

दिल्ली के टीटी लिमिटेड के संजय कुमार जैन कहते हैं, ‘हमारी कपास की दरें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी नहीं हैं। घरेलू बाजार भी कपास के बदले पॉलिएस्टर को तेजी से अपना रहा है और इससे भी खपत कम हो रही है। इसलिए सरकार को आयात शुल्क हटा देना चाहिए और हमारे कच्चे माल को अंतरराष्ट्रीय कीमतों के बराबर करना चाहिए।’

यह भी पढ़ें: तेजी पर सवार भारतीय बाजार की 2023 में कुंद पड़ेगी धार

यह मांग ऐसे समय में आई है जब यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण वैश्विक स्तर पर कपड़े की मांग घटी है। वेंकटचलम कहते हैं, ‘जब तक केंद्र सरकार सभी स्तरों पर कपड़ा उद्योगों के लिए एक प्रोत्साहन पैकेज का प्रस्ताव नहीं करती है, चाहे वे कताई, बुनाई, फैब्रिकेटिंग, रेडीमेड गारमेंट्स और होम टेक्सटाइल हों, अधिकांश उद्योग बहुत जल्द एनपीए बन जाएंगे, क्योंकि वे सभी केवल सप्ताह में दो से तीन दिन काम कर रहे हैं और उनकी कार्यक्षमता घटकर 30 फीसदी तक ही रह गई है।’ दूसरी ओर, अक्टूबर में वाणिज्यिक वस्तुओं का कुल निर्यात 16.7 फीसदी घटकर 29.8 अरब डॉलर रह गया, जबकि रेडीमेड गारमेंट (आरएमजी) का निर्यात भी महीने के दौरान कम हो गया।

First Published - December 25, 2022 | 9:16 PM IST

संबंधित पोस्ट