facebookmetapixel
क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ीYear Ender: 2025 में RBI ने अर्थव्यवस्था को दिया बूस्ट — चार बार रेट कट, बैंकों को राहत, ग्रोथ को सपोर्टPAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेत

मांग में कमी की मार झेल रहा कपड़ा क्षेत्र मांग रहा प्रोत्साहन

वैश्विक वित्तीय संकट और यूक्रेन युद्ध के कारण मांग में गिरावट की कमी से जूझ रहे कपड़ा उद्योग ने सरकार से कपास पर आयात शुल्क हटाने और प्रोत्साहन देने की मांग की है।

Last Updated- December 26, 2022 | 12:39 PM IST
Budget: Textile industry will get a boost, preparation to reduce duty and promote exports! कपड़ा उद्योग को मिलेगी बढ़त, शुल्क में कटौती और निर्यात को बढ़ावा देने की तैयारी!
BS

वैश्विक वित्तीय संकट और यूक्रेन युद्ध के कारण मांग में गिरावट की कमी से जूझ रहे कपड़ा उद्योग ने सरकार से कपास पर आयात शुल्क हटाने और प्रोत्साहन देने की मांग की है। भारतीय कच्चे कपास की उच्च कीमतों से भी उद्योग प्रभावित हैं। अंतरराष्ट्रीय कपास की कीमतों की तुलना में भारत का कपास कम से कम 10-20 फीसदी अधिक है।

तमिलनाडु स्पिनिंग मिल्स एसोसिएशन (तस्मा) के मुख्य सलाहकार के वेंकटचलम ने कहा, ‘भारतीय कच्चे कपास की कीमत चीनी कपास सहित अंतरराष्ट्रीय कपास की तुलना में 10-20 फीसदी अधिक है। उच्च दर के कारण भारतीय कताई मिलों के लिए भारत का कपास नहीं खरीदतीं। वहीं केंद्र सरकार ने कपास पर 11 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया है। इससे भारत के कपास उद्योग को काम करने का समान अवसर नहीं मिल पा रहा है।’

तस्मा द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-सितंबर के दौरान भारत के सूती कपड़े और कच्चे कपास का निर्यात 29 फीसदी घटकर 5.406 अरब डॉलर रह गया, जबकि 2021-22 में इसी अवधि के दौरान यह 7.606 अरब डॉलर था। इसी अवधि के दौरान सूती वस्त्र का निर्यात पिछले साल के 6.468 अरब डॉलर के मुकाबले 23 फीसदी घटकर 4.791 अरब डॉलर रह गया। इसी तरह, कच्चे कपास का निर्यात भी अप्रैल से सितंबर 2021 के 1.138 अरब डॉलर से 62 फीसदी घटकर 2022 में 43.59 करोड़ डॉलर रह गया।

दिल्ली के टीटी लिमिटेड के संजय कुमार जैन कहते हैं, ‘हमारी कपास की दरें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी नहीं हैं। घरेलू बाजार भी कपास के बदले पॉलिएस्टर को तेजी से अपना रहा है और इससे भी खपत कम हो रही है। इसलिए सरकार को आयात शुल्क हटा देना चाहिए और हमारे कच्चे माल को अंतरराष्ट्रीय कीमतों के बराबर करना चाहिए।’

यह भी पढ़ें: तेजी पर सवार भारतीय बाजार की 2023 में कुंद पड़ेगी धार

यह मांग ऐसे समय में आई है जब यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण वैश्विक स्तर पर कपड़े की मांग घटी है। वेंकटचलम कहते हैं, ‘जब तक केंद्र सरकार सभी स्तरों पर कपड़ा उद्योगों के लिए एक प्रोत्साहन पैकेज का प्रस्ताव नहीं करती है, चाहे वे कताई, बुनाई, फैब्रिकेटिंग, रेडीमेड गारमेंट्स और होम टेक्सटाइल हों, अधिकांश उद्योग बहुत जल्द एनपीए बन जाएंगे, क्योंकि वे सभी केवल सप्ताह में दो से तीन दिन काम कर रहे हैं और उनकी कार्यक्षमता घटकर 30 फीसदी तक ही रह गई है।’ दूसरी ओर, अक्टूबर में वाणिज्यिक वस्तुओं का कुल निर्यात 16.7 फीसदी घटकर 29.8 अरब डॉलर रह गया, जबकि रेडीमेड गारमेंट (आरएमजी) का निर्यात भी महीने के दौरान कम हो गया।

First Published - December 25, 2022 | 9:16 PM IST

संबंधित पोस्ट