facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

महंगाई के ​खिलाफ अभी खत्म नहीं हुई लड़ाई: RBI

अ​​खिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में एक साल पहले के मुकाबले बदलाव को मापने वाली मुख्य मुद्रास्फीति जून 2024 में बढ़कर 5.1 फीसदी हो गई जो मई में 4.8 फीसदी रही थी।

Last Updated- July 18, 2024 | 11:25 PM IST
RBI's warning on food inflation pressure, caution necessary in monetary policy फूड इंफ्लेशन के दबाव पर RBI की चेतावनी, मौद्रिक नीति में सतर्कता जरूरी

भारतीय रिजर्व बैंक ने अर्थव्यवस्था की स्थिति रिपोर्ट में आज कहा कि 4 फीसदी के लक्ष्य की तरफ लुढ़क रही महंगाई को जून में सब्जियों की कीमतों में भारी वृद्धि ने और गिरने से रोक दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुद्रास्फीति के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।

रिपोर्ट में वृद्धि की उज्ज्वल संभावनाओं के बीच खाद्य मुद्रास्फीति का जिक्र किया गया है। उसमें कहा गया है, ‘हर उम्मीद की किरण के पीछे एक बादल होता है।’ रिपोर्ट में कहा गया है, ‘जून 2024 के आंकड़ों से पता चलता है कि उपभोक्ता मूल्य आधारित मुद्रास्फीति लगातार तीन महीनों की नरमी के बाद बढ़ गई है, क्योंकि सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त उछाल ने समग्र अवस्फीति को रोक दिया है।’

यह रिपोर्ट आरबीआई के अधिकारियों द्वारा तैयार की गई है और इसके लेखकों में डिप्टी गवर्नर माइकल पात्र भी शामिल हैं। हालांकि ऐसा दावा किया गया है कि यह रिपोर्ट रिजर्व बैंक के नजरिये को नहीं दर्शाती है।

अ​​खिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में एक साल पहले के मुकाबले बदलाव को मापने वाली मुख्य मुद्रास्फीति जून 2024 में बढ़कर 5.1 फीसदी हो गई जो मई में 4.8 फीसदी रही थी। खाद्य मुद्रास्फीति जून में 8.4 फीसदी तक बढ़ गई जो मई में 7.9 फीसदी रही थी।

रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि कीमतों में सकारात्मक तेजी अनुकूल बेस इफेक्ट से अधिक होने के कारण मुद्रास्फीति को बल मिला। जून मुख्य मुद्रास्फीति 3.1 फीसदी पर अपरिवर्तित रही।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अपस्फीति असमान रही है और हेडलाइन मुद्रास्फीति 4 फीसदी के लक्ष्य के मुकाबले 5 फीसदी के करीब रही। ताजा आंकड़ों में मुख्य मुद्रास्फीति के ऐतिहासिक निचले स्तर पर रहने और ईंधन कीमतों में लगातार गिरावट के बावजूद ऐसा हुआ।’

रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि खाद्य मूल्य के झटके क्षणिक होते हैं, लेकिन वह पिछले एक साल के वास्तविक अनुभव से मेल नहीं खाता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि खाद्य मूल्य स्पष्ट तौर पर हेडलाइन मुद्रास्फीति के व्यवहार और महंगाई के प्रति पारिवारिक अपेक्षाओं पर हावी हो रहे हैं। खाद्य मूल्य में तेजी से मजदूरी, किराए एवं अन्य अपेक्षाएं प्रभावित हो सकती हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने मुद्रास्फीति को लक्ष्य के अनुरूप बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई है। जब तक यह लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता, मुद्रास्फीति के आंकड़ों में आई हालिया गिरावट को कार्य प्रगति पर माना जाना चाहिए।’

इसमें आगाह किया गया है कि अगर मौद्रिक नीति के तहत वृद्धि को रफ्तार देने के अल्पकालिक फायदे पर ध्यान दिया जाता है तो वह अपनी विश्वसनीयता खो सकती है। इसके अलावा वह मुद्रास्फीति की उम्मीदों को प्रभावित करते हुए मुद्रास्फीति में तेजी ला सकती है।

First Published - July 18, 2024 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट