facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

निवेश संधियों के लिए परामर्शदाताओं की ली जाएंगी सेवाएं

भारत निवेश के लिए आरक्षित सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू करेगा

Last Updated- October 26, 2023 | 11:16 PM IST
Govt looks to onboard consultants amid work on investment treaties

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने अंतरराष्ट्रीय निवेश संधि के नियम लागू नहीं होने वाले क्षेत्रों को चिह्नित करने के बारे में सुझाव देने के लिए परामर्श कंपनियों की सेवाएं लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इससे भारत को संधि के मुख्य हिस्से में प्रतिबद्धता करने के बावजूद ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित करने से ‘नीति के लिए स्थान संरक्षित’ करने में मदद मिलेगी। ये संधियां एकपक्षीय निवेश संधि, द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआईटी) या मुक्त व्यापार समझौते के तहत निवेश अध्याय (आईसी) हो सकती हैं।

डीपीआईआईटी के जारी किए गए प्रस्ताव के अनुसार, ‘प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति बनाने और निवेश की आकलन करने के लिए डीपीआईआईटी नोडल विभाग है।

लिहाजा मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) में गैर सेवा क्षेत्रों के निवेश के मामले में चर्चा को आगे बढ़ाता है। निवेश उदारीकरण (इंवेस्टमेंट लिबरलाइजेशन) के अध्यायों में ‘आरक्षित सूची’ है जो मेजबान देशों को चुनिंदा क्षेत्रों/ गतिविधियों को प्रतिबंधित करने की इजाजत देता है।’

परामर्शदाता नियुक्त करने का मामला तब आगे बढ़ रहा है, जब भारत कई देशों के व्यापार समझौतों पर विचार-विमर्श कर रहा है और निवेश के अलग समझौतों के लिए बातचीत कर रहा है। जैसे भारत की निवेश के लिए यूनाइटिड किंगडम, यूरोपियन यूनियन से बातचीत जारी है।

विशेषज्ञों को भरोसा है कि आरक्षित सूची में रक्षा, सरकारी खरीद क्षेत्र आदि आ सकते हैं। वैसे भी इन क्षेत्रों को लेकर भारत अत्यधिक चौकस है। परामर्श देने वाली कंपनी कानूनी कंपनी, थिंक टैंक या शोध संस्थान हो सकते हैं।

परामर्श देने वाली कंपनी को साझेदारों से विचार-विमर्श में हिस्सा लेना होगा और इससे डीपीआईआईटी इन क्षेत्रों को सूची को अंतिम रूप दे सकेगी।

First Published - October 26, 2023 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट