facebookmetapixel
AI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोरदेश का स्मार्टफोन निर्यात ₹1 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम से भारत बना ग्लोबल मोबाइल हबसरकार का बड़ा कदम: डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट का प्रस्तावनिवेशकों के लिए अलर्ट: चांदी बेच मुनाफा कमाएं, साथ ही अपना पोर्टफोलियो भी दुरुस्त बनाएंPM मोदी बोले- ऊर्जा जरूरतों के लिए विदेशी निर्भरता घटानी होगी, आत्मनिर्भरता पर देना होगा जोरEditorial: E20 लक्ष्य समय से पहले हासिल, पर उठे सवाल; फूड बनाम फ्यूल की बहस तेजअमित शाह बोले- हिंदी को विज्ञान-न्यायपालिका की भाषा बनाना समय की जरूरत, बच्चों से मातृभाषा में बात करेंडिजिटल दौर में बदलती हिंदी: हिंग्लिश और जेनजी स्टाइल से बदल रही भाषा की परंपरा

India-US trade deal की खबर से मजबूत हुआ रुपया

रुपया 85.71 रुपये प्रति डॉलर की पिछली बंदी के मुकाबले 85.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Last Updated- July 03, 2025 | 10:38 PM IST
Dollar Vs Rupee
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत और अमेरिका के बीच अगले 48 घंटों में व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद बढ़ने से बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होकर 85.19 रुपये प्रति डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया। दिन की शुरुआत में ही विदेशी बैंकों द्वारा डॉलर बेचने के साथ तेजी शुरू हो गई, क्योंकि कई व्यापारी पहले से ही रुपये में मजबूती पर दांव लगा रहे थे। शुरुआती बढ़त के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से सरकारी बैंकों ने डॉलर खरीदे, जिससे बढ़त रुक गई।

रुपया 85.71 रुपये प्रति डॉलर की पिछली बंदी के मुकाबले 85.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि एक बार जब रुपया 85.45 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गया, तो स्टॉप-लॉस शुरू हो गए। उन्होंने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) भी खरीदार थे, जिससे रुपये में मजबूती आई।

एक बाजार प्रतिभागी ने कहा, ‘भारतीय रिजर्व बैंक ने डॉलर खरीदने के लिए कदम बढ़ाया होगा, जिससे रुपया नीचे आ गया। व्यापार समझौते की उम्मीदों और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण बाजार रुपये के पक्ष में बहुत झुका हुआ रहा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने वियतनाम के साथ एक व्यापार समझौते की घोषणा की है जो कई वियतनामी वस्तुओं पर अमेरिकी शुल्क को पहले प्रस्तावित 46 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया है। इस घटनाक्रम ने उम्मीद जताई है कि भारत सहित अन्य देश भी 9 जुलाई की समय सीमा से पहले वाशिंगटन के साथ व्यापार समझौते हासिल करने में सक्षम हो सकते हैं, जब ट्रंप के ‘पारस्परिक शुल्क’ पर 90 दिनों का विराम समाप्त होने वाला है।

एशियाई व्यापार में डॉलर इंडेक्स बुधवार को 97.05 के मुकाबले 96.82 पर आ गया। यह छह प्रमुख मुद्राओं की बॉस्केट के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापता है। इसके अतिरिक्त ब्रेंट क्रूड की कीमतें 69 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर से गिरकर लगभग 68.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं, जिससे रातोंरात देखी गई 3 प्रतिशत की वृद्धि उलट गई।

पिछले कुछ दिनों से रुपया 85.40 रुपये प्रति डॉलर से लेकर 86.00 रुपये प्रति डॉलर की सीमा में था। हालिया लाभ के साथ, यह अब 85.31 पर आ गया है। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि आगे चलकर 85.50 एक मजबूत प्रतिरोध स्तर के रूप में कार्य करने की उम्मीद है।

सरकारी बैंक से जुड़े एक डीलर ने कहा, ‘व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद बढ़ने से रुपये में मजबूती आई है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो रुपया 86 रुपये प्रति डॉलर के स्तर के पार सकता है।’ गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है। कैलेंडर वर्ष में अब तक 0.35 प्रतिशत की तेजी आई है और चालू वित्त वर्ष में अब तक 0.18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

First Published - July 3, 2025 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट