facebookmetapixel
Zerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूत

India-US trade deal की खबर से मजबूत हुआ रुपया

रुपया 85.71 रुपये प्रति डॉलर की पिछली बंदी के मुकाबले 85.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Last Updated- July 03, 2025 | 10:38 PM IST
Dollar Vs Rupee
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत और अमेरिका के बीच अगले 48 घंटों में व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद बढ़ने से बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होकर 85.19 रुपये प्रति डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया। दिन की शुरुआत में ही विदेशी बैंकों द्वारा डॉलर बेचने के साथ तेजी शुरू हो गई, क्योंकि कई व्यापारी पहले से ही रुपये में मजबूती पर दांव लगा रहे थे। शुरुआती बढ़त के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से सरकारी बैंकों ने डॉलर खरीदे, जिससे बढ़त रुक गई।

रुपया 85.71 रुपये प्रति डॉलर की पिछली बंदी के मुकाबले 85.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि एक बार जब रुपया 85.45 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गया, तो स्टॉप-लॉस शुरू हो गए। उन्होंने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) भी खरीदार थे, जिससे रुपये में मजबूती आई।

एक बाजार प्रतिभागी ने कहा, ‘भारतीय रिजर्व बैंक ने डॉलर खरीदने के लिए कदम बढ़ाया होगा, जिससे रुपया नीचे आ गया। व्यापार समझौते की उम्मीदों और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण बाजार रुपये के पक्ष में बहुत झुका हुआ रहा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने वियतनाम के साथ एक व्यापार समझौते की घोषणा की है जो कई वियतनामी वस्तुओं पर अमेरिकी शुल्क को पहले प्रस्तावित 46 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया है। इस घटनाक्रम ने उम्मीद जताई है कि भारत सहित अन्य देश भी 9 जुलाई की समय सीमा से पहले वाशिंगटन के साथ व्यापार समझौते हासिल करने में सक्षम हो सकते हैं, जब ट्रंप के ‘पारस्परिक शुल्क’ पर 90 दिनों का विराम समाप्त होने वाला है।

एशियाई व्यापार में डॉलर इंडेक्स बुधवार को 97.05 के मुकाबले 96.82 पर आ गया। यह छह प्रमुख मुद्राओं की बॉस्केट के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापता है। इसके अतिरिक्त ब्रेंट क्रूड की कीमतें 69 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर से गिरकर लगभग 68.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं, जिससे रातोंरात देखी गई 3 प्रतिशत की वृद्धि उलट गई।

पिछले कुछ दिनों से रुपया 85.40 रुपये प्रति डॉलर से लेकर 86.00 रुपये प्रति डॉलर की सीमा में था। हालिया लाभ के साथ, यह अब 85.31 पर आ गया है। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि आगे चलकर 85.50 एक मजबूत प्रतिरोध स्तर के रूप में कार्य करने की उम्मीद है।

सरकारी बैंक से जुड़े एक डीलर ने कहा, ‘व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद बढ़ने से रुपये में मजबूती आई है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो रुपया 86 रुपये प्रति डॉलर के स्तर के पार सकता है।’ गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है। कैलेंडर वर्ष में अब तक 0.35 प्रतिशत की तेजी आई है और चालू वित्त वर्ष में अब तक 0.18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

First Published - July 3, 2025 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट