facebookmetapixel
H1B visa fee: ‘स्टेटस’ बदलवाने पर नहीं लगेगा शुल्कसाने ताकाइची जापान की पहली महिला पीएम, शिगेरु इशिबा का स्थान लियासंवत 2081 में व्यापार पर टकराव से रुपये पर आया दबाव, 4.36% तक टूटासंवत 2082 में दर कटौती और व्यापार वार्ता से तय होगी रुपये व बॉन्ड की चालसरकार के उपायों से बल, बैंकों के ऋण वितरण में दूसरी छमाही में दिखेगी रफ्तारदीवाली पर बिक्री 5.40 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, स्वदेशी वस्तुओं की मांग ज्यादामुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स व निफ्टी लगातार 8वें साल लाभ में रहे, आगे भी तेजी के आसारकारोबार में अस्थायी रुकावट का अर्थ कारोबारी गतिवि​धि बंद होना नहीं: सुप्रीम कोर्टएचसीएलटेक बनी सबसे तेजी से बढ़ने वाली आईटी सेवा कंपनी, दूसरी तिमाही में 4.6% वृद्धि दर्ज कीस्काई एयर को ड्रोन के जरिये 3 लाख ऑर्डर डिलिवरी की उम्मीद

Rising Rajasthan: राजस्थान ने किए 12.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर

राइजिंग राजस्थान सम्मेलन से पहले 12.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते, 7 लाख नौकरियों की संभावना

Last Updated- September 30, 2024 | 10:23 PM IST
Money

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि जयपुर में 9 से 11 दिसंबर को होने जा रहे ‘राइजिंग राजस्थान’ वैश्विक निवेश सम्मेलन के पहले दिल्ली और मुंबई में हुए रोड शो के दौरान 12.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते हुए हैं।

दिल्ली में एक रोडशो को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा, ‘मुंबई में (अगस्त में) हुए रोडशो के दौरान अक्षय ऊर्जा, सीमेंट, ऑटो कंपोनेंट्स, बैटरी स्टोरेज के क्षेत्रों में निवेश के लिए 4.5 लाख करोड़ रुपये के समझौते हुए हैं। इससे राजस्थान में 7 लाख नौकरियों के अवसर पैदा होंगे।’ दिल्ली में रोड शो के दौरान 8 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त समझौते हुए हैं।’

‘शर्मा ने कहा कि राजस्थान कारोबारियों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है और निवेशकों को सुविधाएं मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ‘इसके पहले निवेशक राजस्थान छोड़कर चले गए, क्योंकि फाइलों के काम में देरी होती थी। निवेश को लेकर हमने अपनी नीतियां सरल की हैं और राजस्थान में कारोबार करना आसान हुआ है।’

शर्मा ने कहा कि इन कदमों से राजस्थान नई ऊंचाइयों को छुएगा और रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा होंगे। साथ ही अगले 5 वर्षों में राजस्थान की अर्थव्यवस्था को 180 अरब डॉलर से दोगुना करके 350 अरब डॉलर तक पहुंचाने के महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य को साकार किया जा सकेगा।

First Published - September 30, 2024 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट