facebookmetapixel
52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमी

खुदरा महंगाई में राहत, उद्योगों का उत्पादन घटा: NSO

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) की वृद्धि दर जनवरी में कम होकर 3.8 फीसदी रही, जो दिसंबर, 2023 में 4.2 फीसदी थी।

Last Updated- March 12, 2024 | 11:31 PM IST
inflation

खाने-पीने की चीजों के दाम ऊंचे बने रहने के कारण फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति 5 फीसदी के ऊपर बनी रही मगर यह जनवरी की तुलना में थोड़ी कम हुई है। दूसरी ओर विनिर्माण क्षेत्र में सुस्ती से कारखानों के उत्पादन में वृद्धि जनवरी में घटकर 3.8 फीसदी रही।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में खुदरा मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति थोड़ी नरम होकर 5.09 फीसदी रही, जो जनवरी में 5.10 फीसदी थी। खाद्य वस्तुओं की महंगाई फरवरी में 8.7 फीसदी रही जो इससे पिछले महीने 8.3 फीसदी से मामूली अधिक है।

मुद्रास्फीति की बात करें तो मासिक आधार पर सब्जियों, फल, तेल और वसा, दाल तथा उसके उत्पादों की महंगाई में मामूली कमी आई। मगर अनाज, दालों, चीनी तथा मसालों की महंगाई ऊंची बनी रही।

दूसरी ओर औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) की वृद्धि दर जनवरी में कम होकर 3.8 फीसदी रही, जो दिसंबर, 2023 में 4.2 फीसदी थी।

विनिर्माण क्षेत्र की उत्पादन वृद्धि जनवरी में घटकर 3.2 फीसदी रही जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 4.5 फीसदी थी। हालांकि खनन और बिजली क्षेत्र के उत्पादन में इस दौरान इजाफा हुआ है।

कुल मिलाकर चालू वित्त वर्ष के पहले 10 माह यानी जनवरी तक औद्योगिक उत्पादन वृद्धि 5.9 फीसदी रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में औद्योगिक उत्पादन 5.5 फीसदी बढ़ा था।

First Published - March 12, 2024 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट