facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

मंदी ने कुबेरों के खजाने में लगाई सेंध

Last Updated- December 07, 2022 | 9:44 AM IST

देश के अरबपतियों की पूंजी से तेजी से घटती जा रही है। पिछले छह महीनों से गिर रहे बजार की वजह से सौ से ज्यादा अरबपति अब करोड़पति ही रह गए हैं। 


स्टॉक मार्केट में आठ जनवरी को जब अपनी अधिकतम ऊंचाई को छुआ था तो इन अरबपतियों के भाग्य चमक गए थे और भारतीय अरबपतियों की संख्या 522 तक पहुंच गई थी। छ: महीनों बाद अब यह संख्या 421 पर आ गई है। जो 101 अरबपती इस सूची से बाहर हो गए हैं उनकी संपत्ति में सेंसेक्स में 35.6 फीसदी की गिरावट आने के बाद 20 से 65 फीसदी तक की गिरावट आई है।

अरबपतियों की सूची में जो नए लोग शामिल हुए हैं उनमें कंसोलिडेटेड कंस्ट्रक्शन के उषा और सुरेश शाह, पायनियर इनवेस्टकॉर्प के गौरांग गांधी, बैग टेलीफिल्म्स की अनुराधा शुक्ला, स्पाइस जेट का कंसागरा परिवार और मवाना शुगर के सिध्दार्थ श्रीराम शामिल हैं। इन अरबपरियों की संपत्ति या नेट वर्थ 31 मार्च 2008 को संबंधित कंपनियों में प्रमोटर होल्डिंग के बाजार भाव से 8 जनवरी और 4 जुलाई के अंतर के आधार पर निकाली गई है। इस आकलन में क्रास होल्डिंग पर गौर नहीं किया गया है।

जो कंपनियां 8 जनवरी के बाद लिस्ट हुई हैं उनका इश्यू प्राइस लिया गया है। अगर अमेरिकी डॉलर में भारतीय अरबपतियों की संख्या देखी जाए तो यह 64 से घटकर 32 पर आ गई है। इस दौरान डॉलर में जनवरी आठ से अब तक 9.83 फीसदी का सुधार हुआ है। यहां तक कि खरबपतियों को भी शेयर बाजार में मंदी के असर से प्रभावित होना पड़ा है।  सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस एडीएजी के मालिक अनिल अंबानी को झेलना पड़ा जिनकी संपत्ति में 1,37,690 करोड़ की कमी आई है। आठ जनवरी को अनिल अंबानी की कुल संपत्ति 2,53,567 करोड़ रुपए थी।

हालांकि उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी को कम नुकसान झेलना पड़ा। जहां सेंसेक्स में 36 फीसदी की गिरावट आई वहीं मुकेश की संपत्ति में 31 फीसदी का अंतर आया। रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनियों के मालिकों की संपत्तियों में सबसे ज्यादा कमी देखी गई। डीएलएफ के के पी सिंह, यूनीटेक  के रमेश चंद्रा,इंडिया बुल्स के समीर गहलोत, जे पी एसोसिएट के जयप्रकाश गौर की संपत्ति में 50 फीसदी से भी ज्यादा की कमी आई।

जनवरी के दौरान शेयर बाजार के अपनी अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचने के समय इन कंपनियों के मालिकों की जायदाद में जबरदस्त उछाल आया था और इनमें से कई विश्व के सर्वाधिक अमीर की फेहरिस्त में शामिल हो गए थे। लेकिन शेयर बाजार में गिरावट के बाद इनकी हालत पतली है। अब जब बाजार के अभी मंदी से बाहर निकलने के कम ही आसार हैं तो अरबपतियों की संख्या में गिरावट ही आनी है।

First Published - July 8, 2008 | 2:35 AM IST

संबंधित पोस्ट