केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने शिवसुब्रमण्यम रमन को पेंशन नियामक व विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) का नया चेयरमैन नियुक्त किया। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली इस समिति ने बुधवार को रमन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
अभी रमन भारत के उप नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग) हैं और वे कैग के मुख्य तकनीकी अधिकारी भी है। रमन की पेंशन नियामक के प्रमुख के तौर पर नियुक्ति पांच वर्ष के लिए हुई है। वे दीपक मोहंती का स्थान लेंगे। मोहंती का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है।
रमन की पेंशन नियामक में नियुक्ति ऐसे महत्त्वपूर्ण समय में हो रही है जब मंगलवार से एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को लागू करने का कार्य शुरू हो चुका है। केंद्र सरकार ने बीते साल अगस्त में यूपीएस को मंजूरी दी थी। यूपीएस के अंतर्गत सेवानिवृत्त होने वाले व्यक्ति की सेवा के न्यूनतम 25 साल पूरे होने पर सेवानिवृत्ति से पहले अंतिम 12 महीने के औसत मूल वेतन की आधी राशि के बराबर पेंशन की गारंटी दी गई है।
पीएफआरडीए नैशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के सदस्यों में नवनियुक्त कर्मचारियों और सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए यूपीएस लागू करने पर कार्य कर रही है। ऐसे लोग जिनके जीवन साथी की मृत्यु हो चुकी है वह भी इस योजना के लिए पात्र है। नए चेयरमैन को 5,62,500 रुपये मासिक वेतन व भत्ते के रूप में मिलेंगे जिसमें आवास और कार की सुविधा शामिल नहीं होंगी। बीमा नियामक ने बीते नवंबर में इस पद के अलावा दो अन्य पूर्णकालिक सदस्यों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।
रमन 1991 बैच के भारतीय लेखा परीक्षा व लेखा सेवा (आईए ऐंड एएस) अधिकारी हैं। उन्होंने 2021 और 2024 के बीच तीन साल के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम किया।
वे सिडबी में शामिल होने से पहले वह दिसंबर 2016 से नैशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड (एनईएसएल) के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) थे। इससे पूर्व रमन रांची में 2015-2016 के दौरान झारखंड के प्रधान लेखा परीक्षक थे। उन्होंने साल 2007 से 2013 के दौरान सेबी के मुख्य महाप्रबंधक और फिर कार्यकारी निदेशक के रूप में भी काम किया। रमन दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकनॉमिक्स में स्नातक हैं और एफएमएस से एमबीए किया है। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से रेगुलेशंस में एमएससी डिग्री हासिल की। वे आईआईए फ्लोरिडा से प्रमाणित आंतरिक लेखा परीक्षक है।