facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह करीब 4% घटकर 6.63 लाख करोड़ रुपये रह गया

वित्त वर्ष 2026 में अब तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह भी 1.87 प्रतिशत घटकर 7.99 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

Last Updated- August 12, 2025 | 9:51 PM IST
जून तिमाही में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 9.8 फीसदी बढ़ा, सरकारी खजाने को मिला दम, Net direct tax collection increased by 9.8 percent in June quarter, government treasury got a boost

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2026 में 11 अगस्त तक भारत का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह करीब 4 प्रतिशत घटकर 6.63 लाख करोड़ रुपये रह गया है। इसकी प्रमुख वजह कॉर्पोरेट कर रिफंड में 21.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। बहरहाल आश्चर्यजनक रूप से वित्त वर्ष 2026 में अब तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह भी 1.87 प्रतिशत घटकर 7.99 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

एक सरकारी अधिकारी ने नाम न छापे जाने की शर्त पर कहा, ‘सकल प्राप्तियों में गिरावट की वजह यह हो सकती है कि ज्यादातर करदाताओं ने नई कर व्यवस्था अपनाई है। इसके अलावा संशोधित कर ढांचे में 12 लाख रुपये तक आमदनी पर कर में छूट की घोषणा के कारण भी संभवतः कम टीडीएस संग्रह हुआ और इसकी वजह से व्यक्तिगत आयकर से कम राजस्व आया है।’

शुद्ध गैर कॉर्पोरेट कर में व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवारों, फर्मों, व्यक्तियों के निकाय, लोगों के एसोसिएशन, स्थानीय प्राधिकारियों और आर्टिफिशल जुरिडिकल पर्सन द्वारा भुगतान किया गया कर शामिल होता है, यह इस दौरान सालाना आधार पर 7.45 प्रतिशत घटकर 4.13 लाख करोड़ रुपये रह गया है। शुद्ध कॉर्पोरेट कर संग्रह सालाना आधार पर करीब 3 प्रतिशत बढ़कर 2.28 लाख करोड़ रुपये हो गया है। प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) संग्हह भी 3.5 प्रतिशत बढ़कर इस दौरान 22,362 करोड़ रुपये हो गया है।

कर विभाग द्वारा 11 अगस्त तक जारी कुल  रिफंड 1.34 लाख करोड़ रुपये रहा, जिसमें 1.03 लाख करोड़ रुपये कॉर्पोरेट को वापस किया गया है। कुल मिलाकर प्रत्यक्ष कर रिफंड 9.8 प्रतिशत बढ़ा है।

विशेषज्ञों के मुताबिक प्रत्यक्ष कर संग्रह के सुस्त प्रदर्शन की वजह बड़ी मात्रा में रिफंड है, जो खासकर कॉरपोरेट कर श्रेणी का रिफंड है। पीडब्ल्यूसी में पार्टनर हितेश साहनी के मुताबिक वित्त वर्ष के शुरुआत के इन आंकड़ों से कर प्रशासन की गतिशील प्रकृति और सरकार के शुद्ध राजस्व पर रिफंड के असर का पता चलता है। उन्होंने कहा कि गैर कॉरपोरेट कर संग्रह में गिरावट औपचारिक क्षेत्र पर दबाव का संकेत हो सकता है।

इक्रा लिमिटेड में मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की तिथि बढ़ना एक वजह हो सकता है, जिसके कारण व्यक्तिगत आयकर की वृद्धि सुस्त रही है। केंद्र सरकार ने आईटीआर दाखिल करने की तिथि 30 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है।

First Published - August 12, 2025 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट