facebookmetapixel
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिएनए साल में मनी मैनेजमेंट के 6 दमदार टिप्स, जेब में हमेशा रहेंगे पैसेMarket This Week: सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े, निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी; ऑटो-मेटल स्टॉक्स चमकेITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड32% रिटर्न देने को तैयार ये Media Stock, ब्रोकरेज ने कहा- कंसोलिडेशन का फेस पूरा; अब भरेगा उड़ानFASTag यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से कारों के लिए KYV की झंझट खत्म, NHAI का बड़ा फैसलासफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़का

चीनी स्टेनलेस स्टील डंपिंग की जांच कर रहा PMO: अभ्युदय जिंदल

स्टेनलेस स्टील उत्पादकों ने चीनी स्टेनलेस स्टील उत्पादों पर काउंटरवेलिंग ड्यूटी (CVD) लगाने के लिए सरकार से याचिका दायर की है।

Last Updated- July 26, 2023 | 8:13 PM IST
Steel sector

जिंदल स्टेनलेस के मैनेजिंग डायरेक्टर अभ्युदय जिंदल ने बुधवार को कहा कि भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने देश में चीनी स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट की संभावित डंपिंग की जांच शुरू कर दी है। जिंदल ने संवाददाताओं से कहा, ”प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जिम्मेदारी ले ली है।” उन्होंने कहा कि इस मामले पर आंतरिक रूप से चर्चा होने की संभावना है।

भारत के स्टील उत्पादकों को सरकार से उम्मीद

स्टेनलेस स्टील उत्पादकों ने चीनी स्टेनलेस स्टील उत्पादों पर काउंटरवेलिंग ड्यूटी (CVD) लगाने के लिए सरकार से याचिका दायर की है। “हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) कार्रवाई करके हमारी मदद करेगा।”

जिंदल ने यह भी कहा कि चीनी स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट ने लोकल प्रोडक्ट की तुलना में 15-20% कम कीमत पर भारत के घरेलू बाजार के लगभग 30% हिस्से पर कब्जा कर लिया है।

हाल फिलहाल में देश में जमकर आयात हुआ है चीनी स्टेनलेस स्टील

अप्रैल-मई के दौरान चीन से स्टेनलेस स्टील का आयात तीन साल के उच्चतम स्तर 107,000 मीट्रिक टन पर पहुंच गया था। कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि भारत को स्टील का उपयोग करने वाली कंपनियों की मदद के लिए इन आयातों पर सीवीडी नामक एक अतिरिक्त टैक्स लगाना चाहिए क्योंकि स्टील की कीमतें अधिक महंगी हो रही थीं।

Also Read: Tax on Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग टैक्स को फाइनल करने के लिए मीटिंग 2 अगस्त को

इसके पहले जनवरी 2022 में, भारत ने अन्य देशों से आयात किए जा रहे कुछ स्टील उत्पादों पर अतिरिक्त कर (एंटी-डंपिंग शुल्क) वसूलना बंद करने का फैसला किया था। उत्पादों में स्टील की छड़ें, मिश्र धातु इस्पात की छड़ें और जस्ता या एल्यूमीनियम से लेपित फ्लैट स्टील शामिल थे। करों की यह वसूल बंद करना अस्थायी था जो सितंबर 2022 तक चला। नया नियम फरवरी 2022 से शुरू हुआ था।

First Published - July 26, 2023 | 8:13 PM IST

संबंधित पोस्ट