facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

चीनी स्टेनलेस स्टील डंपिंग की जांच कर रहा PMO: अभ्युदय जिंदल

स्टेनलेस स्टील उत्पादकों ने चीनी स्टेनलेस स्टील उत्पादों पर काउंटरवेलिंग ड्यूटी (CVD) लगाने के लिए सरकार से याचिका दायर की है।

Last Updated- July 26, 2023 | 8:13 PM IST
Steel sector

जिंदल स्टेनलेस के मैनेजिंग डायरेक्टर अभ्युदय जिंदल ने बुधवार को कहा कि भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने देश में चीनी स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट की संभावित डंपिंग की जांच शुरू कर दी है। जिंदल ने संवाददाताओं से कहा, ”प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जिम्मेदारी ले ली है।” उन्होंने कहा कि इस मामले पर आंतरिक रूप से चर्चा होने की संभावना है।

भारत के स्टील उत्पादकों को सरकार से उम्मीद

स्टेनलेस स्टील उत्पादकों ने चीनी स्टेनलेस स्टील उत्पादों पर काउंटरवेलिंग ड्यूटी (CVD) लगाने के लिए सरकार से याचिका दायर की है। “हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) कार्रवाई करके हमारी मदद करेगा।”

जिंदल ने यह भी कहा कि चीनी स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट ने लोकल प्रोडक्ट की तुलना में 15-20% कम कीमत पर भारत के घरेलू बाजार के लगभग 30% हिस्से पर कब्जा कर लिया है।

हाल फिलहाल में देश में जमकर आयात हुआ है चीनी स्टेनलेस स्टील

अप्रैल-मई के दौरान चीन से स्टेनलेस स्टील का आयात तीन साल के उच्चतम स्तर 107,000 मीट्रिक टन पर पहुंच गया था। कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि भारत को स्टील का उपयोग करने वाली कंपनियों की मदद के लिए इन आयातों पर सीवीडी नामक एक अतिरिक्त टैक्स लगाना चाहिए क्योंकि स्टील की कीमतें अधिक महंगी हो रही थीं।

Also Read: Tax on Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग टैक्स को फाइनल करने के लिए मीटिंग 2 अगस्त को

इसके पहले जनवरी 2022 में, भारत ने अन्य देशों से आयात किए जा रहे कुछ स्टील उत्पादों पर अतिरिक्त कर (एंटी-डंपिंग शुल्क) वसूलना बंद करने का फैसला किया था। उत्पादों में स्टील की छड़ें, मिश्र धातु इस्पात की छड़ें और जस्ता या एल्यूमीनियम से लेपित फ्लैट स्टील शामिल थे। करों की यह वसूल बंद करना अस्थायी था जो सितंबर 2022 तक चला। नया नियम फरवरी 2022 से शुरू हुआ था।

First Published - July 26, 2023 | 8:13 PM IST

संबंधित पोस्ट