facebookmetapixel
भारत के नए उप राष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरें

Tax on Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग टैक्स को फाइनल करने के लिए मीटिंग 2 अगस्त को

सरकार ने पहली बार 11 जुलाई को गेमिंग टैक्स पर अपनी योजना की घोषणा की थी, इसके बाद गेमिंग उद्योग और उसके निवेशकों ने सरकार से फैसले की समीक्षा करने के लिए कहा था

Last Updated- July 26, 2023 | 7:44 PM IST

एक सरकारी अधिकारी ने बुधवार को कहा कि भारत की वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों और कैसिनो द्वारा ग्राहकों से कलेक्ट किए जाने वाले फंड पर 28% टैक्स लगाने और अन्य नियमों को फाइनल करने के लिए 2 अगस्त को मीटिंग करेगी।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी मीटिंग की अध्यक्षता

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में और राज्यों के वित्त मंत्रियों वाली काउंसिल यह तय करेगी कि क्या ऑनलाइन गेम खेलने के लिए जमा किए गए कुल फंड पर केवल एक बार कर लगाया जाना चाहिए, या हर बार दांव लगाने पर – कुछ ऐसा जिसका उद्योग को डर है बार-बार कराधान का कारण बनता है।

इस काउंसिल की अध्यक्षता देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। जिसमें राज्यों के वित्त मंत्री शामिल होंगे। काउंसिल यह तय करेगी कि क्या ऑनलाइन गेम खेलने के लिए जमा किए गए कुल फंड पर केवल एक बार टैक्स लगाया जाना चाहिए, या हर बार दांव लगाने पर। चिंता की बात यह है कि अगर हर बार टैक्स वसूला जाएगा तो लोगों को कई बार टैक्स देना पड़ सकता है और गेमिंग उद्योग इस संभावना को लेकर चिंतित है।

11 जुलाई को सरकार ने की थी गेमिंग टैक्स की घोषणा

सरकार ने पहली बार 11 जुलाई को गेमिंग टैक्स पर अपनी योजना की घोषणा की थी, इसके बाद गेमिंग उद्योग और उसके निवेशकों ने सरकार से फैसले की समीक्षा करने के लिए कहा था, उनका तर्क है कि इससे कंपनियों और उपभोक्ताओं दोनों पर टैक्स का बोझ बढ़ जाएगा।

Also Read: IMF ने भारत की FY24 GDP वृद्धि का अनुमान 20 आधार अंक बढ़ाकर 6.1% किया

देशी विदेशी निवेशकों ने PMO से लगाई गुहार

पिछले हफ्ते, टाइगर ग्लोबल, पीक एक्सवी और स्टीडव्यू कैपिटल उन 30 विदेशी और घरेलू निवेशकों में शामिल थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टैक्स की समीक्षा करने के लिए कहा था, यह कहते हुए कि टैक्स संभावित निवेश में $ 4 बिलियन का नुकसान करेगा।

भारत के राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने मंगलवार को एक लोकल टेलीविजन चैनल को बताया कि यदि वे गेमिंग उद्योग में हर दांव पर टैक्स लगाते हैं, तो टैक्स बहुत ज्यादा हो जाएंगे। मल्होत्रा ने एनडीटीवी को बताया कि जीएसटी परिषद द्वारा अंतिम निर्णय लिए जाने पर इसे ध्यान में रखा जाएगा।

First Published - July 26, 2023 | 7:31 PM IST

संबंधित पोस्ट