facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

Petrol-Diesel Demand : मार्च के पहले पखवाड़े में घटी पेट्रोल, डीजल की मांग, विमान ईंधन की खपत बढ़ी

मार्च के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की बिक्री सालाना आधार पर 1.4 फीसदी घटकर 12.2 लाख टन रह गई।

Last Updated- March 16, 2023 | 4:57 PM IST
Fuel, Petrol

देश में ईंधन की मांग में मार्च के पहले पखवाड़े में गिरावट आई। इससे पहले फरवरी में पेट्रोल, डीजल की मांग में तेज उछाल आया था। गुरुवार को आए उद्योग के शुरुआती आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। फरवरी में कृषि क्षेत्र में मांग बढ़ने और परिवहन में तेजी आने से ईंधन की बिक्री उच्चस्तर पर पहुंच गई थी। लेकिन मार्च में तापमान बढ़ने से इसमें नरमी आई है।

आंकड़ों के मुताबिक, मार्च के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की बिक्री सालाना आधार पर 1.4 फीसदी घटकर 12.2 लाख टन रह गई। मासिक आधार पर बिक्री 0.5 फीसदी गिरी है। देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ईंधन डीजल की बिक्री 1-15 मार्च के दौरान सालाना आधार पर करीब 10.2 फीसदी घटकर 31.8 लाख टन रह गई। एक साल पहले समान अवधि में यह 35.4 लाख टन थी। मासिक आधार पर मांग 4.6 फीसदी घटी है।

फरवरी के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की खपत सालाना आधार पर करीब 18 फीसदी, डीजल की मांग करीब 25 फीसदी बढ़ी थी। हालांकि, मार्च के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की मांग कोविड प्रभावित मार्च, 2021 के पहले पखवाड़े की तुलना में 16.4 फीसदी और 2020 की समान अवधि की तुलना में करीब 23 फीसदी अधिक है। वहीं डीजल की मांग मार्च, 2021 के पहले पखवाड़े के मुकाबले 11.5 फीसदी और 2020 की समान अवधि की तुलना में 20.2 फीसदी अधिक है।

यह भी पढ़ें : गैस पाइपलाइन के लिए एकीकृत शुल्क 1 अप्रैल से

कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के खत्म होने के साथ देश में ईंधन की मांग लगातार बढ़ रही है। समीक्षाधीन अवधि में रसोई गैस की बिक्री सालाना आधार पर 9.7 फीसदी घटकर 11.8 लाख टन रह गई। हालांकि, मार्च 2021 की तुलना में खपत 7.1 फीसदी बढ़ी है।

मासिक आधार पर एलपीजी की मांग 15.10 फीसदी कम हुई है। विमान ईंधन यानी एटीएफ की बिक्री मार्च के पहले पखवाड़े में 19.2 फीसदी के उछाल के साथ 2,94,900 टन रही। मार्च, 2021 की तुलना में यह 35.6 फीसदी अधिक है। हालांकि, मार्च, 2020 के पहले पखवाड़े की तुलना में यह 8.2 फीसदी कम है।

First Published - March 16, 2023 | 4:57 PM IST

संबंधित पोस्ट