ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव गिरावट का सिलसिला जारी जारी है। ब्रेंट क्रूड का भाव 70 डॉलर के नीचे पहुंच गया है। इस बीच गुरुवार सुबह सरकारी ऑयल मार्किटिंग कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल (Petrol and Diesel Price today) की कीमतों में भी बदलाव दिखा गया।
आज नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ सहित यूपी के कई शहरों में तेल के दाम बदल गए हैं। हालांकि, दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों मेट्रो सिटिस में आज भी तेल की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ा है।
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में आज सुबह पेट्रोल के दाम 27 पैसे गिरकर 96.65 रुपये लीटर हो गए, जबकि डीजल 25 पैसे सस्ता होकर 90.05 रुपये लीटर बिक रहा है।
यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 14 पैसे बढ़ा और 96.57 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 13 पैसे चढ़कर 89.65 रुपये लीटर बिक रहा है। गाजियाबाद में भी आज पेट्रोल 18 पैसे महंगा हुआ और 96.44 रुपये लीटर पहुंच गया जबकि डीजल 14 पैसे महंगा होकर 89.75 रुपये लीटर हो गया है।
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये है। बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल 87.89 रुपए पर है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।
अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम;
शहर पेट्रोल डीजल
जयपुर ₹108.54 ₹93.77
बेंगलुरु ₹101.94 ₹87.89
चेन्नई ₹102.73 ₹94.33
भुवनेश्वर ₹103.11 ₹94.68
हैदराबाद ₹109.66 ₹97.82
कोलकाता ₹106.03 ₹92.76
नोएडा ₹96.65 ₹90.05
त्रिवेंद्रम ₹109.73 ₹98.53
गुड़गांव ₹96.85 ₹89.73
इस आधार पर तय होती है तेल की कीमतें
अलग-अलग शहरों में हर रोज कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। मूल्य वर्धित कर (VAT), माल ढुलाई शुल्क, स्थानीय कर आदि जैसे विभिन्न मानदंडों के आधार पर, राज्य द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदलती रहती हैं।
तेल की कीमतों में आखिरी बदलाव पिछले साल 21 मई को हुआ था, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क (excise duty) में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।