facebookmetapixel
कनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धता

Petrol and Diesel Price Today: कच्चा तेल हुआ सस्ता, जानिये अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव

Last Updated- May 04, 2023 | 9:44 AM IST
Petrol diesel price today

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल के भाव गिरावट का सिलसिला जारी जारी है। ब्रेंट क्रूड का भाव 70 डॉलर के नीचे पहुंच गया है। इस बीच गुरुवार सुबह सरकारी ऑयल मार्किटिंग कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल (Petrol and Diesel Price today) की कीमतों में भी बदलाव दिखा गया।

आज नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ सहित यूपी के कई शहरों में तेल के दाम बदल गए हैं। हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों मेट्रो सिटिस में आज भी तेल की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ा है।

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में आज सुबह पेट्रोल के दाम 27 पैसे गिरकर 96.65 रुपये लीटर हो गए, जबकि डीजल 25 पैसे सस्‍ता होकर 90.05 रुपये लीटर बिक रहा है।

यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 14 पैसे बढ़ा और 96.57 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 13 पैसे चढ़कर 89.65 रुपये लीटर बिक रहा है। गाजियाबाद में भी आज पेट्रोल 18 पैसे महंगा हुआ और 96.44 रुपये लीटर पहुंच गया जबकि डीजल 14 पैसे महंगा होकर 89.75 रुपये लीटर हो गया है।

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये है। बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल 87.89 रुपए पर है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम;

शहर             पेट्रोल           डीजल

जयपुर          ₹108.54      ₹93.77
बेंगलुरु         ₹101.94       ₹87.89
चेन्नई            ₹102.73       ₹94.33
भुवनेश्वर       ₹103.11        ₹94.68
हैदराबाद     ₹109.66        ₹97.82
कोलकाता    ₹106.03        ₹92.76
नोएडा          ₹96.65          ₹90.05
त्रिवेंद्रम         ₹109.73        ₹98.53
गुड़गांव         ₹96.85         ₹89.73

इस आधार पर तय होती है तेल की कीमतें

अलग-अलग शहरों में हर रोज कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। मूल्य वर्धित कर (VAT), माल ढुलाई शुल्क, स्थानीय कर आदि जैसे विभिन्न मानदंडों के आधार पर, राज्य द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदलती रहती हैं।

तेल की कीमतों में आखिरी बदलाव पिछले साल 21 मई को हुआ था, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क (excise duty) में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।

First Published - May 4, 2023 | 9:35 AM IST

संबंधित पोस्ट