facebookmetapixel
भारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलनUnion Budget 2026 से बड़ी उम्मीद, खपत बढ़ाने और MSMEs को रफ्तार देने पर हो जोर: निर्मल के. मिंडा

पेट्रोल और डीजल ने बढ़ाई खुदरा महंगाई

Last Updated- December 12, 2022 | 7:07 AM IST

फरवरी में खुदरा महंगाई तीन महीने के उच्चतम स्तर  5.03 प्रतिशत पर पहुंच गई। पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम और खाद्य पदार्थों की कीमतों में आई तेजी के बीच खुदरा महंगाई में उछाल आई। जनवरी में खुदरा महंगाई दर 4.06 प्रतिशत रही थी। इन आंकड़ों को देखते हुए आने वाले समय में ईंधन पर कर में कमी की मांग जोर पकड़ सकती है।
हालांकि ऐसा लग सकता है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित ईंधन की कीमतें फरवरी में जनवरी के मुकाबले कम बढ़ी है।  लेकिन आंकड़ों का अध्ययन करें तो मामला कुछ और ही दिखता है। ईंधन खंड में पेट्रोल की महंगाई फरवरी में बढ़कर 20.57 प्रतिशत हो गई जो जनवरी में 12.53 प्रतिशत थी। दूसरी तरफ डीजल की कीमतों में तेजी 12.79 प्रतिशत से बढ़कर 20.57 प्रतिशत हो गई। कुल मिलाकर बिजली जैसे खंडों में महंगाई दर कम होने से कुल मिलाकर ईंधन की कीमतों में कमी दर्ज की गई। वास्तव में डीजल के दाम बढऩे से दूसरे खंडों पर भी असर हुआ।
इंडिया रेटिंग्स में मुख्य अर्थशास्त्री सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बीच ईंधन की खुदरा कीमतें बढ़ गईं, जिसका सीधा असर परिवहन सेवाओं पर हुआ। इस अवधि के दौरान खाद्य महंगाई 3.11 प्रतिशत से बढ़कर 3.87 प्रतिशत हो गई।
ब्रिकवर्क रेटिंग्स के मुख्य आर्थिक सलाहकार गोविंद राव का कहना है कि आने वाले दिनों में बाजार में अत्यधिक नकदी की उपलब्धता और ईंधन के दाम में तेजी से महंगाई का जोखिम और बढ़ सकता है।
राव ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में मौद्रिक नीति समिति नीतिगत दरें अपरिवर्तित रख सकती है मगर आरबीआई आवश्यकता से अधिक नकदी खींचने के लिए कुछ उपाय जरूर कर सकता है। एमपीसी की अगली बैठक अगले महीने के पहले सप्ताह में होगी।
फरवरी में हुई समीक्षा मेंं एमपीसी ने सुझाव दिया था कि केंद्र और राज्य सरकारों को पेट्रोलियम उत्पादों पर कर कम करना चाहिए ताकि ग्राहकों को कुछ राहत मिल सके।

First Published - March 12, 2021 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट