facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

जीएसटी मुआवजे पर केंद्र की ना से खफा विपक्ष

Last Updated- December 12, 2022 | 12:56 AM IST

विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों ने केंद्र के इस बयान पर हैरत जताई है कि जीएसटी परिषद ने उन्हें मिलने वाले मुआवजे को जून, 2022 के बाद जारी रखने से इनकार कर दिया है। इन राज्यों ने इसे गलत बताते हुए कहा कि शुक्रवार की बैठक में मामले को आगे चर्चा के लिए टाला भर गया था। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की ओर से वहां की शहरी विकास एवं निकाय मामले तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने हिस्सा लिया था।
उन्होंने कहा, ‘यह फैसला हुआ ही नहीं था। राज्यों को होने वाला भुगतान जून, 2022 के बाद भी जारी रखने समेत सभील मुद्दे एक मंत्रिसमूह के हवाले कर दिए गए हैं।’
उन्होंने कहा कि केंद्र 101वें संविधान संशोधन अधिनियम का फायदा उठा रहा है, जिसमें कहा गया है कि हर्जाना जीएसटी शुरू होने की तारीख से पहले पांच साल की अवधि तक चुकाया जाएगा। यह अप्रत्यक्ष कर प्रणाली 1 जुलाई 2017 को लागू की गई थी और अगर परिषद हर्जाने को आगे नहीं बढ़ाती है तो यह 30 जून 2022 को समाप्त हो जाएगा।
भट्टाचार्य ने कहा, ‘केंद्र को मुआवजा मार्च, 2026 तक बढ़ाना ही था, जो उसने नहीं बढ़ाया। वह बकाया दे रही है। मगर अगली किस्त का क्या? राज्यों के लिए ऐसे चलना मुमकिन नहीं होगा।’ दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी दोहराया कि राज्यों को मुआवजे का मसला मंत्री समूह को भेजा गया है, जो दो महीनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इसी तरह केरल ने भी राज्यों को पांच साल और हर्जाना देने का दबाव बनाया। मगर पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने हर्जाना केवल तीन साल और बढ़ाने की मांग की है। तमिलनाडु के वित्त मंत्री पी त्यागराजन ने कहा कि राज्यों के लिए हर्जाना 2022 से आगे नहीं बढ़ाने की बात परिषद की बैठक में नहीं बताई गई थी। परिषद में छत्तीसगढ़ की नुमाइंदगी करने वाले वहां के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने कहा कि राज्यों के लिए हर्जाना आगे भी जारी रखने से इनकार नहीं किया गया था, जैसा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा।
सीतारमण ने साफ किया कि परिषद ने मुआवजा उपकर मार्च 2026 तक बढ़ाने का फैसला किया है। लेकिन एकत्र धनराशि का इस्तेमाल केवल 2020-21 और 2021-22 में लिए गए ऋणों को चुकाने में किया जाएगा, राज्यों को आगे हर्जाना देने के लिए नहीं।

First Published - September 19, 2021 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट