facebookmetapixel
कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबाव

NRI Deposits: प्रवासियों ने जमा किए 7.82 अरब डॉलर, FCNR खातों में आई सबसे ज्यादा रकम

एफसीएनआर (बी) खातों में जमा राशि 29.2 अरब डॉलर थी। इस खाते में ग्राहक भारत में सावधि जमा करते हैं, जिसे विदेशी मुद्रा में बदला जा सकता है।

Last Updated- October 21, 2024 | 9:50 PM IST
NRI deposits

अप्रैल से अगस्त 2024 के दौरान प्रवासी भारतीय (एनआरआई) जमा योजनाओं में विदेश में रह रहे भारतीयों का जमा दोगुना होकर 7.82 अरब डॉलर हो गया, जबकि 2023 की समान अवधि में इन योजनाओं में 3.74 अरब डॉलर जमा हुए थे।

अगस्त 2024 में कुल एनआरआई जमा 158.94 अरब डॉलर था। एनआरआई जमा योजना में फॉरेन करेंसी नॉन-रेजिडेंट (एफसीएनआर) जमा, नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल (एनआरई) जमा और नॉन रेजिडेंट ऑर्डिनरी (एनआरओ) जमा शामिल है।

अप्रैल-अगस्त 2024 के दौरान अधिकतम राशि एफसीएनआर (बी) जमा में आई है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मताबिक इन खातों में 3.47 अरब डॉलर आए हैं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1.55 अरब डॉलर आए थे।

एफसीएनआर (बी) खातों में जमा राशि 29.2 अरब डॉलर थी। इस खाते में ग्राहक भारत में सावधि जमा करते हैं, जिसे विदेशी मुद्रा में बदला जा सकता है। इसकी जमा अवधि एक साल से 5 साल होती है। यह खाते विदेशी मुद्रा में प्रबंधित होते हैं, ऐसे में जमा अवधि में मुद्रा में उतार चढ़ाव का इसमें असर कम होता है।

इस अवधि के दौरान 2.51 अरब डॉलर एनआरई जमा आया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 86.8 करोड़ डॉलर जमा हुआ था। अब कुल एनआरई जमा अगस्त 2024 में 100.54 अरब डॉलर हो गया है।

First Published - October 21, 2024 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट