facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Morgan Stanley ने भारत की अर्थव्यवस्था पर दिखाया भरोसा, रेटिंग को किया अपग्रेड

Morgan Stanley ने भारत की स्थिति को  'ओवरवेट' (overweight) में अपग्रेड कर दिया है।  

Last Updated- August 03, 2023 | 9:32 AM IST
morgan stanley

अमेरिका की ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने भारत की स्थिति को  ‘ओवरवेट’ (overweight) में अपग्रेड कर दिया है।  वहीं, चीन, ताइवान और ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग को घटाकर ‘इक्वल-वेट’ (equal weight) कर दिया है।

बता दें कि इससे पहले Fitch ने डेट सीलिंग को देखते हुए अमेरिका पर आउटलुक डाउनग्रेड कर दिया था। मॉर्गन स्टेनली के विश्लेषकों ने रिपोर्ट में कहा, “भारत में लंबी तेजी की शुरुआत होने वाली है।”

ये भी पढ़ें : Fitch ने किया US को डाउनग्रेड, Share Market में मचा हाहाकार; Sensex 966 अंक लुढ़का

भारत का आउटलुक बढ़ा 

Morgan Stanley की लेटेस्ट रिपोर्ट में भारत का आउटलुक बढ़ाकर  Overweight कर दिया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत का भविष्य काफी हद तक चीन के अतीत के समान दिखता है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि एक दशक में भारत का जीडीपी ग्रोथ रेट चीन से आगे निकल जाएगा।
मॉर्गल स्टेनली का मानना है कि भारत में पिछले कुछ सालों में स्ट्रक्चरल रिफॉर्म देखने को मिले हैं, जिसका असर अब देखा जा सकता है। इन्हीं रिफॉर्म और आर्थिक स्थिरता से कैपेक्स और प्रॉफिट आउटलुक को सपोर्ट मिला है। बता दें कि भारत के अलावा, कोरिया पर Overweight का आउटलुक बरकरार है।

ये भी पढ़ें : Fitch ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को घटाकर एए+ किया, जानें क्या है इसके मायने ?

सेंसेक्स 68,000 के पार जा सकता है: Morgan Stanley

मॉर्गन स्टेनली को भी उम्मीद है कि दिसंबर तक सेंसेक्स 68,500 अंक तक पहुंच जाएगा और उम्मीद है कि सूचकांक 25 साल के औसत 20x की तुलना में 20.5 गुना के अनुगामी मूल्य-से-आय गुणक(trailing price-to-earnings multiple) पर व्यापार करेगा।

फर्म का कहना है कि सेंसेक्स का 68 हजार का टार्गेट तब पूरा हो सकता है अगर कमोडिटी की कीमतों में महत्वपूर्ण वृद्धि की अनुपस्थिति रहे, अमेरिका में मंदी न आए और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अपने कार्यों पर रोक बनाए रखें।

चीन, ताइवान और ऑस्ट्रेलिया पर आउटलुक घटा

ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने चीन, ताइवान पर आउटलुक को घटाया है। इसका मतलब है कि चीन और ताइवान दोनों को डाउनग्रेड कर Equalweight कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के बाजारों में तेजी रुकने लगी है। वहीं, ऑस्ट्रैलिया पर Underweight का नजरिया दिया है।  रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में अर्निंग डाउनग्रेड साइकिल में हैं और वैल्युएशंस महंगे हैं।

ये भी पढ़ें : विश्लेषकों की चेतावनी के बावजूद, स्मॉलकैप, मिडकैप में बढ़त जारी

First Published - August 3, 2023 | 9:32 AM IST

संबंधित पोस्ट