facebookmetapixel
₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तल

खदान नीति दो महीने में संभव

Last Updated- December 05, 2022 | 4:27 PM IST

देश की नई खदान नीति दो महीने के अंदर प्रभाव में आने की उम्मीद है। इस बात की जानकारी खान राज्यमंत्री टी सुब्बारामी रेड्डी ने दी।
रेड्डी ने बताया कि इस नई नीति के तहत उन्हीं आवेदकों को लौह-अयस्क खदान आबंटित किए जाएंगे, जो इसकी गुणवत्तापूर्ण खुदाई करेंगे। यह इस्पात उत्पादकों के लिए एक राहत देने वाली बात होगी,क्योंकि इस तरह के लौह अयस्क उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।
भारतीय वाणिज्य महासंघ के तत्वावधान में आयोजित इस्पात उत्पादक संगठनों की एक बैठक को संबोधित करते हुए इस्पात मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि इस्पात की मांग 13 प्रतिशत से अधिक हो गई है। जबकि कच्चे इस्पात का उत्पादन 2003-04 में 10 से 11 प्रतिशत था, जबकि 2006-07 में यह गिरकर 5.6 प्रतिशत हो गया था।
इस तरह यह बात साफ है कि इस्पात की मांग और आपूर्ति में खाई बढ़ती जा रही है। यह खाई बढ़कर 69 प्रतिशत हो गई है। इसपर पासवान ने कहा कि इस संदर्भ में आपूर्ति को बढ़ाने और कीमतों के दबाव को कम करने की जरूरत है।
सोमवार को होनेवाली समीक्षा बैठक के बाद इस्पात मंत्रालय संबंधित राज्य सरकारों, इस्पात उत्पादकों और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों को मिलाकर एक उच्चस्तरीय समिति बनाने पर विचार करेगी। इसमें इस्पात के उत्पादन, मांग और आपूर्ति के सभी पहलुओं पर गौर किया जाएगा। दरअसल बहुत सारे विस्तार का काम लौह अयस्क की अनुपलब्धता, भू-अधिग्रहण की समस्या और पर्यावरणीय मुद्दों के कारण रुका हुआ है।
अभी इस्पात का उत्पादन 5 करोड़ 80 लाख टन है। 2011-12 तक भारत ब्राउनफील्ड विस्तार से 4 करोड टन और ग्रीनफील्ड विस्तार से 2 करोड़ 80 लाख टन इस्पात उत्पादन करने की योजना बना रही है।

First Published - March 5, 2008 | 9:29 PM IST

संबंधित पोस्ट