facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

सबसे ज्यादा रोजगार खाद्य उत्पाद क्षेत्र में, 40,508 फैक्टरियों से मिली बढ़त; NSO रिपोर्ट में हुआ खुलासा

दूसरे स्थान पर परिचालन में फैक्टरियां ‘अन्य गैर धातु खनिज उत्पाद’उद्योग समूह की हैं। इस क्षेत्र में 29,321 फैक्टरियां चल रही हैं।

Last Updated- October 13, 2024 | 10:10 PM IST
Highest employment in food products sector, increase from 40,508 factories; Revealed in NSO report सबसे ज्यादा रोजगार खाद्य उत्पाद क्षेत्र में, 40,508 फैक्टरियों से मिली बढ़त; NSO रिपोर्ट में हुआ खुलासा

राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन (एनएसओ) द्वारा जारी उद्योगों के वार्षिक सर्वे (एएसआई) के नवीनतम परिणामों से पता चला है कि एएसआई में शामिल कुल 29 प्रमुख औद्योगिक समूहों में से वित्त वर्ष 2023 में सबसे ज्यादा परिचालन में ‘खाद्य उत्पाद’ की 40,508 फैक्टरियां हैं।

संगठित विनिर्माण क्षेत्र में सबसे ज्यादा 21 लाख लोग इसी क्षेत्र में काम कर रहे हैं। खाद्य उत्पाद में मांस, मछली, क्रस्टेशियन, फल, सब्जियां, डेरी उत्पादों का संरक्षण और प्रसंस्करण शामिल है।

दूसरे स्थान पर परिचालन में फैक्टरियां ‘अन्य गैर धातु खनिज उत्पाद’उद्योग समूह की हैं। इस क्षेत्र में 29,321 फैक्टरियां चल रही हैं, जिनमें सीसे के उत्पादों और अन्य गैर धातु खनिज उत्पादों का विनिर्माण शामिल है।

आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि वित्त वर्ष 2023 में संगठित विनिर्माण क्षेत्र में परिचालन वाली फैक्टरियों की संख्या बढ़कर 2,53,334 हो गई हैं, जो वित्त वर्ष 2022 में 2,49,987 थीं।

बहरहाल अगर हम सकल मूल्यवर्धन (एनवीए) के हिसाब से देखें तो वित्त वर्ष 2023 में ‘बेसिक मेटल’ग्रुप का एनवीए सबसे ज्यादा 2.06 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें लोहे व स्टील, धातुओं की कास्टिंग व अन्य का विनिर्माण शामिल है।

इसके बाद ‘रसायन एवं रासायनिक उत्पादों’ के समूह की हिस्सेदारी है, जिनमें बेसिक केमिकल्स, उर्वरक, प्लास्टिक्स, सिंथेटिक रबर, मानव निर्मित फाइबर व अन्य का विनिर्माण शामिल है।

First Published - October 13, 2024 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट