facebookmetapixel
Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचान

सरकारी उद्यमों से NPS में कम आए लोग

NSO द्वारा जारी NPS के ताजा आंकड़ों के मुताबिक केंद्र के कर्मचारियों की NPS में नए मासिक सबस्क्राइबरों की संख्या मई महीने में 42.5 प्रतिशत घटकर 10,081 रह गई।

Last Updated- July 25, 2023 | 10:35 PM IST
EPFO Withdrawal Rules

राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) अपनाने वाले केंद्र सरकार और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSE) के कर्मचारियों की संख्या मई महीने में घटकर 5 माह के निचले स्तर स्तर पर पहुंच गई है। इससे सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा औपचारिक रूप से नई भर्तियों में कमी के संकेत मिलते हैं।

मंगलवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी NPS के ताजा आंकड़ों के मुताबिक केंद्र के कर्मचारियों की NPS में नए मासिक सबस्क्राइबरों की संख्या मई महीने में 42.5 प्रतिशत घटकर 10,081 रह गई, जो अप्रैल 2023 में 17,459 थी। इसके पहले दिसंबर 2022 में NPS में 9,705 नए सबस्क्राइबर शामिल हुए थे।

केंद्र सरकार ने अपने सभी नए कर्मचारियों के लिए NPS अनिवार्य कर दिया है, इसलिए विश्लेषकों का मानना है मासिक सबस्क्रिप्शन के आंकड़ों को केंद्र सरकार और CPSE में नए रोजगार सृजन का प्रतिरूप माना जा सकता है।

Also read: एथनॉल के लिए नहीं मिल रहा चावल

मई महीने में केंद्र सरकार और केंद्रीय सार्वजनिक उद्यमों से कुल 10,081 नए सबस्क्राइबर NPS में शामिल हुए हैं, उनमें से युवा सबस्क्राइबरों (18 से 28 साल) की संख्या गिरकर करीब 57 प्रतिशत रह गई है, जो इसके पहले के महीने में 74 प्रतिशत थी।

यह महत्त्वपूर्ण है क्योंकि 18 से 28 साल क उम्र के लोग सामान्यतया श्रम बाजार के नए लोग होते हैं और इससे भर्तियों में तेजी का पता चलता है। बहरहाल महिला सबस्क्राइबरों की संख्या मई महीने में सुधरकर 22.2 प्रतिशत हो गई है, जो अप्रैल में 21.9 प्रतिशत थी।

First Published - July 25, 2023 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट