दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच 2024 के दूसरे दिन कर्नाटक ने माइक्रोसॉफ्ट, वेब रेक्स, हिताची एवं अन्य चार कंपनियों के साथ कुल 22,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। एक बयान में कहा गया है कि ये समझौते राज्य को तकनीकी उन्नति, बेहतर बुनियादी ढांचा और आर्थिक वृद्धि के एक नए दौर में ले जाएंगे।
भारी एवं मझोले उद्योग और बुनियादी ढांचा विकास मंत्री एमबी पाटिल ने सोनी, एचपी, नेस्ले, हनीवेल, लुलु ग्रुप, आईनॉक्स, ताकेडा फार्मा, कॉइनबेस, टिलमैन ग्लोबल, बीएल एग्रो आदि प्रमुख कंपनियों के साथ चर्चा की।
बातचीत का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र में मौजूदा शानदार परिवेश और आकर्षक बाजार परिदृश्य को भुनाना और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा स्थापित करना था।
कर्नाटक सरकार और माइक्रोसॉफ्ट के बीच हस्ताक्षरित एक एमओयू के तहत भारत में युवाओं, रोजगार तलाशने वालों, दिव्यांगों, छोटे उद्यमियों और दूरदराज के क्षेत्रों एवं कार्यकल में मामूली भागीदारी वाले इलाकों में आजीविका के अवसरों में सुधार लाने के लिए डिजिटल कौशल कार्यक्रम चलाने की बात कही गई है।
डिजिटल कौशल कार्यक्रम को माइक्रोसॉफ्ट राइज नाम दिया गया है जो अपने गैर-लाभकारी साझेदार एआईएसईसीटी के जरिये वर्चुअल इंस्ट्रक्टर के नेतृत्व में 70 घंटों का प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा।
डेटा सेंटर समाधान प्रदाता वेब रेक्स ने बेंगलूरु में 20,000 करोड़ रुपये की लागत से 100 मेगावॉट का डेटा सेंटर पार्क स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने बेंगलूरु में अत्याधुनिक डेटा सेंटर के साथ एक कनेक्टिविटी हब स्थापित करने की भी इच्छा जताई है।
रियल एस्टेट डेवलपर लुलु ग्रुप निर्यात के लिए खाद्य प्रसंस्करण कारखाना स्थापित करने पर 300 करोड़ रुपये निवेश करेगा। यह समूह खुदरा और फल एवं सब्जियों में विशेषज्ञता के साथ खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में कारोबार करता है। समूह उत्तरी कर्नाटक पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी निर्यात क्षमता बढ़ाने की योजना बना रहा है।
ताकेडा फार्मा बेंगलूरु एवं अन्य जगहों पर वैश्विक नवाचार केंद्र स्थापित करेगी। कंपनी अपने पहले केंद्र में 1,000 हाई-प्रोफाइल डिजिटल पद सृजित करने का लक्ष्य रख रही है। उत्तर प्रदेश की कंपनी बीएल एल एग्रो कर्नाटक में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
वह एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने की योजना बना रही है। वह विजयवाड़ा पर ध्यान केंद्रित करते हुए उत्तरी कर्नाटक में अपने कारखाने स्थापित करना चाहती है।
आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स भी कर्नाटक में अपने कारोबार का विस्तार करेगी। आईनॉक्स उत्तरी बेंगलूरु में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माताओं को गैस की आपूर्ति के लिए 150 करोड़ रुपये की लागत से एक औद्योगिक गैस विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए पहले ही आवेदन कर चुकी है।
हनीवेल विभिन्न ऐप्लिकेशन के लिए आईओटी स्टैक और विभिन्न सेंसरों के उपयोग के लिए कर्नाटक के साथ साझेदारी करना चाहती है। ये ऐप्लिकेशन नागरिक सेवाओं जैसे यातायात प्रबंधन, सरकारी कामकाज की निगरानी, कचरा प्रबंधन आदि को बेहतर बनाएंगे।
हिताची ने कर्नाटक के लोगों के लिए अवसर सृजित करने के लिए पंचायत ई-गवर्नेंस, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं ग्रामी इलाकों में कार्य के जरिये आर्थिक विकास के लिए राज्य सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।
वॉल्वो एलएनजी, बैटरी, इलेक्ट्रिक और वाणिज्यिक वाहनों के लिए हाइड्रोजन ईंधन सेल सहित भविष्य की प्रौद्योगिकी में संभावनाएं तलाशने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा वॉल्वो न केवल पारंपरिक स्रोतों बलिक ऑटोमोटिव ऐप्लिकेशनों में भी ग्रीन हाइड्रोजन का इस्तेमाल करना चाहती है।
नेस्ले अपने उत्पादन को 22,000 टन तक बढ़ाने, 5 हजार किसानों के साथ साझेदारी करने और कॉफी की खेती के प्रशिक्षण के लिए डेमो फार्म स्थापित करने की योजना बना रही है। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि उसका बायोमास संयंत्र 2025 की पहली छमाही में चालू जो जाएगा। नेस्ले कर्नाटक को स्वच्छ ऊर्जा की सोर्सिंग का एक प्रमुख केंद्र बनाना चाहती है।
प्रमुख दूरसंचारकंपनी टिलमैन ग्लोबल ने राज्य में दूरसंचार बुनियादी ढांचे के निर्माण पर केंद्रित निवेश करना चाहती है। उसने अगले दशक के दौरान 25 से 30 अरब डॉलर के निवेश की योजना बनाई है।