सरकार महंगाई रोकने के यतन तो खूब कर रही है, लेकिन इस पर लगाम नहीं लग पा रही है। हां, इतना जरूर है कि पिछले तीन हफ्तों से महंगाई दर की रफ्तार जरूर थोड़ी मंद पड़ी है।
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 19 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान महंगाई दर बढ़कर 11.98 प्रतिशत हो गई। इससे पहले हफ्ते में महंगाई दर 11.89 प्रतिशत थी, जब इसमें 0.02 फीसदी की कमी आई थी। कुछ खाद्य उत्पादों और तैयार उत्पादों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। सरकार द्वारा पांच जून को पेट्रोल और डीजल के अलावा एलपीजी कीमत में बढ़ोतरी के बाद से ही महंगाई दर बढ़ने लगी थी।