facebookmetapixel
₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगे एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशिआई बाजारों में तेजी; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFP

रिजर्व बैंक की तय सीमा तक नहीं घटेगी महंगाई

Last Updated- December 11, 2022 | 1:20 PM IST

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत किए जाने के बाद उसके भारत मिशन की प्रमुख नाडा चोउएरी ने इंदिवजल धस्माना से कहा कि नई वृद्धि दर खराब नहीं है। प्रमुख अंश 

आईएमएफ ने हाल की समीक्षा में जुलाई की तुलना में वैश्विक आर्थिक वृद्धि में कटौती नहीं की है, जबकि भारत की वृद्धि दर 60 आधार अंक घटा दी। ऐसा क्यों? 
हमने वैश्विक आर्थिक वृद्धि में कटौती नहीं की है, लेकिन तमाम देशों के वृद्धि के आंकड़े बदले गए हैं। कुछ देशों का अनुमान घटा है जबकि कुछ का बढ़ा है। इसकी वजह से वैश्विक वृद्धि दर में बदलाव नहीं हुआ है। जिन देशों का वृद्धि अनुमान घटा है, वे भारत के व्यापारिक साझेदार हैं, जिनमें अमेरिका, यूरोपीय संघ, चीन शामिल हैं।
इसकी वजह से भारत का वृद्धि अनुमान भी घटा है। भारत की वृद्धि के अनुमान में कमी सिर्फ विदेश से मांग घटने के कारण नहीं हुई है, बल्कि पश्चिमी देशों द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने से वित्तीय स्थिति कमजोर होने की संभावना कारण भी हुई है। इससे भारत में निवेश का प्रवाह प्रभावित हुआ है और इससे भारत में निवेश और वृद्धि का अनुमान पहले की तुलना में कम हुआ है।’
आईएमएफ को भारत में औसत खुदरा महंगाई दर 2022-23 में 6.9 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। इसका मतलब आपको अगले 6 महीने में महंगाई दर घटकर रिजर्व बैंक की सीमा में आने की उम्मीद नहीं है? 
भारत पर कई तरह के दबाव है, खासकर खाद्य कीमत को लेकर। सितंबर में खाद्य व बेवरिज की महंगाई उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है। सूचकांक के खपत बास्केट में इसकी हिस्सेदारी आधे के करीब है। ऐसे में हमें नहीं लगता कि यह चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में 6 प्रतिशत के नीचे आएगी। बहरहाल हम उम्मीद करते हैं कि यह अगले वित्त वर्ष में 6 प्रतिशत से नीचे रहेगी। 

First Published - October 23, 2022 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट