facebookmetapixel
Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!

Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ता

अमूल ने GST कटौती के बाद मिल्क प्रोडक्ट्स का दाम कम करने का फैसला लिया है, 22 सितंबर से घी, मक्खन, चीज और पनीर समेत 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स सस्ते मिलेंगे

Last Updated- September 20, 2025 | 8:05 PM IST
AMUL
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Amul Price Cut 2025: गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF), जो अमूल ब्रांड के नाम से दूध और दूध के उत्पाद बेचता है, ने अपने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के दाम कम करने का ऐलान किया है। यह फैसला GST की दरों में कटौती के बाद लिया गया है। कंपनी ने कहा कि वह इस छूट का पूरा फायदा अपने ग्राहकों को देना चाहती है। नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगी।

अमूल के इस कदम से घी, मक्खन, आइसक्रीम, चीज, पनीर, चॉकलेट, बेकरी आइटम, फ्रोजन स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड और माल्ट ड्रिंक जैसे कई उत्पाद सस्ते हो जाएंगे। कंपनी का कहना है कि इससे दूध उत्पादों की खपत बढ़ेगी, क्योंकि भारत में इनका प्रति व्यक्ति उपभोग अभी भी काफी कम है।

Also Read: Mother Dairy ने किस प्रोडक्ट के कितने दाम घटाए? दूध, पनीर से लेकर आइसक्रीम तक की नई रेट लिस्ट

कितने सस्ते हुए कौन से उत्पाद?

अमूल ने अपने कई लोकप्रिय उत्पादों के दाम में कमी की है। मसलन, 100 ग्राम मक्खन की कीमत 62 रुपये से घटकर 58 रुपये हो जाएगी। एक लीटर घी अब 650 रुपये की जगह 610 रुपये में मिलेगा। 1 किलो चीज ब्लॉक की कीमत 575 रुपये से कम होकर 545 रुपये हो गई है। वहीं, 200 ग्राम फ्रोजन पनीर 99 रुपये के बजाय 95 रुपये में मिलेगा।

GCMMF, जिसमें 36 लाख किसान हिस्सेदार हैं, का मानना है कि दाम कम होने से इन उत्पादों की मांग बढ़ेगी। इससे कंपनी की बिक्री में भी इजाफा होगा। अमूल का कहना है कि भारत में दूध उत्पादों की खपत को बढ़ाने का यह सही मौका है।

इससे पहले मदर डेयरी ने भी अपने उत्पादों के दाम कम करने का ऐलान किया था, जो 22 सितंबर से लागू होंगे। मदर डेरी ने अल्ट्रा हाई टेम्परेचर यानी यूएचटी दूध (टेट्रा पैक)के दाम में 2 रुपये लीटर की कटौती करने का फैसला किया है। अभी इस दूध की कीमत 77 रुपये लीटर है, लेकिन अब 22 सितंबर से यह दूध 75 रुपये लीटर मिलेगा। मदर डेरी ने दूध के साथ अन्य उन उत्पादों के दाम घटाए हैं, जिन पर सरकार ने जीएसटी राहत दी है। मदर डेरी ने पनीर की कीमतों में उनकी मात्रा के हिसाब से 3 से 6 रुपये किलो कमी की है। मक्खन के दाम 20 रुपये तक घटाए गए हैं। चीज 35 रुपये तक सस्ता किया गया है। मदर डेरी ने घी के दाम में 30 रुपये लीटर की कटौती की है।

मदर डेरी की आइसक्रीम भी अब एक रुपये सस्ती मिलेगी। सफल ब्रांड के अंतर्गत आने वाले कई प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों जैसे फ्रोजन स्नैक्स, जैम, अचार और टमाटर प्यूरी पर जीएसटी दर 12 से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है। लिहाजा इनके दाम भी घटे हैं। सफल फ्रोजन फ्रेंच फ्राइज़ (400 ग्राम) की कीमत अब 100 से घटकर 95 रुपये हो गई है, और 400 ग्राम सफल नींबू अचार की कीमत 130 से घटकर 120 रुपये हो गई है। मदर डेरी के उत्पादों के घटे भाव 22 सितंबर से प्रभावी होंगे।

First Published - September 20, 2025 | 8:05 PM IST

संबंधित पोस्ट