facebookmetapixel
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की बहाली से चहका बाजार, सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,239 पर बंदइंडियाएआई मिशन का बजट दोगुना करने की तैयारी, सरकार ₹20,000 करोड़ खर्च पर कर रही विचारभारत-अमेरिका ने जल्द व्यापार समझौते के लिए बातचीत तेज करने का किया फैसला, तनाव कम होने के संकेतEditorial: ट्रेड डील की राह में कृषि और डेयरी उत्पाद बने रोड़ा, बातचीत से होगा समाधानजीएसटी दरों को सरल बनाना अच्छा कदम, लेकिन असली प्रतिस्पर्धा के लिए और सुधार जरूरीविदेश नीति का बदलता रुख: भारत में अमेरिकी विरोध बढ़ा, क्या नेहरूवादी जड़ों की ओर हो रही वापसी?ट्रेड डील पर बातचीत बहाल होने की उम्मीद से बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 595 अंक चढ़ाबाढ़ से फसलें को नुकसान, फिर भी सरकार ने वर्ष 2025-26 में ज्यादा अनाज उगाने का लक्ष्य रखाSEBI की गहन जांच से अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म Jane Street पर सख्ती बढ़ने की संभावनाiPhone 17 खरीदने की है प्लानिंग? Croma, Vijay Sales या Reliance Digital… जानिए कहां मिल रही हैं बेस्ट डील्स

Mother Dairy ने किस प्रोडक्ट के कितने दाम घटाए? दूध, पनीर से लेकर आइसक्रीम तक की नई रेट लिस्ट

अभी इस दूध की कीमत 77 रुपये लीटर है, लेकिन अब 22 सितंबर से यह दूध 75 रुपये लीटर मिलेगा। मदर डेरी ने दूध के साथ अन्य उन उत्पादों के दाम घटाए हैं।

Last Updated- September 16, 2025 | 4:25 PM IST
Mother Dairy new rate list

जीएसटी दरों में की गई राहत का लाभ ग्राहकों को मिलना शुरू हो गया है। दूध व इसके उत्पादों का कारोबार करने वाली मदर डेरी ने जीएसटी पर राहत का लाभ अपने ग्राहकों को देने का ऐलान किया है। कंपनी ने सरकार के दूध पर जीएसटी दरें हटाने के फैसले के बाद अब इस दूध के दाम घटा दिए हैं। इसके साथ ही मदर डेरी ने मूल्य वर्धित डेरी उत्पाद और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ (सफल ब्रांड के तहत) सहित उसके अधिकांश उत्पादों के दाम कम कर दिए हैं।

कितना और कब से सस्ता होगा दूध?

मदर डेरी ने अल्ट्रा हाई टेम्परेचर यानी यूएचटी दूध (टेट्रा पैक)के दाम में 2 रुपये लीटर की कटौती करने का फैसला किया है। अभी इस दूध की कीमत 77 रुपये लीटर है, लेकिन अब 22 सितंबर से यह दूध 75 रुपये लीटर मिलेगा। मदर डेरी ने दूध के साथ अन्य उन उत्पादों के दाम घटाए हैं, जिन पर सरकार ने जीएसटी राहत दी है। मदर डेरी ने पनीर की कीमतों में उनकी मात्रा के हिसाब से 3 से 6 रुपये किलो कमी की है। मक्खन के दाम 20 रुपये तक घटाए गए हैं। चीज 35 रुपये तक सस्ता किया गया है। मदर डेरी ने घी के दाम में 30 रुपये लीटर की कटौती की है। मदर डेरी की आइसक्रीम भी अब एक रुपये सस्ती मिलेगी। सफल ब्रांड के अंतर्गत आने वाले कई प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों जैसे फ्रोजन स्नैक्स, जैम, अचार और टमाटर प्यूरी पर जीएसटी दर 12 से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है। लिहाजा इनके दाम भी घटे हैं। सफल फ्रोजन फ्रेंच फ्राइज़ (400 ग्राम) की कीमत अब 100 से घटकर 95 रुपये हो गई है, और 400 ग्राम सफल नींबू अचार की कीमत 130 से घटकर 120 रुपये हो गई है। मदर डेरी के उत्पादों के घटे भाव 22 सितंबर से प्रभावी होंगे।

मदर डेरी ने क्यों घटाए दाम?

मदर डेरी ने जिन उत्पादों के दाम कटौती की है, उसकी वजह सरकार द्वारा उन उत्पादों पर जीएसटी दर घटाना या उन्हें जीएसटी से मुक्त करना है। सरकार ने 22 सितंबर से यूएचटी दूध को जीएसटी मुक्त कर दिया है। पहले इस पर 5 फीसदी जीएसटी लगता है। इस दूध के अतिरिक्त दूसरे दूध पहले से ही जीएसटी मुक्त थे। इसलिए उनकी कीमतें पहले की तरह ही बनी रहेंगी। सरकार ने घी, मक्खन, चीज और पनीर पर जीएसटी दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी है। इसलिए मदर डेरी ने इनकी कीमतों में भी कटौती की है। आइसक्रीम पर अब 18 की बजाय 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। सफल ब्रांड के तहत आने वाले कई उत्पादों पर जीएसटी 12 से घटाकर 5 फीसदी किया गया है।

चेक करें नए और पुराने दाम

उत्पाद का नाम वजन पुराना दाम (₹) नया दाम (₹)
यूएचटी दूध (टोंड; टेट्रा पैक) 1 लीटर 77 75
यूएचटी दूध (डबल टोंड; पाउच) 450 मि.ली. 33 32
मिल्कशेक्स (स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, मैंगो, रबड़ी) 180 मि.ली. 30 28
पनीर 200 ग्राम 95 92
पनीर 400 ग्राम 180 174
मलाई पनीर 200 ग्राम 100 97
मलाई पनीर 500 ग्राम 305 285
बटर (मक्खन) 100 ग्राम 62 58
चीज क्यूब्स 180 ग्राम 145 135
चीज क्यूब्स 200 ग्राम 170 160
चीज स्लाइस 480 ग्राम 405 380
चीज स्लाइस 780 ग्राम 480 450
चीज ब्लॉक 200 ग्राम 150 140
चीज स्प्रेड (क्रीमी, पिरी पिरी, गार्लिक & हर्ब्स) 180 ग्राम 120 110
डाइस्ड मोज़रेला चीज 1000 ग्राम 610 575
घी (कार्टन पैक) 1 लीटर 675 645
घी (कार्टन पैक) 500 मि.ली. 345 330
घी (टिन पैक) 1 लीटर 750 720
घी (पाउच) 1 लीटर 675 645
घी (पाउच) 1 लीटर 685 655
काउ घी (पाउच) 500 मि.ली. 350 335
काउ घी (पाउच) 1 लीटर 750 720
काउ घी (जार) 500 मि.ली. 380 365
काउ घी (जार) 200 मि.ली. 190 184
काउ घी (कार्टन) 1 लीटर 685 655
काउ घी (कार्टन) 500 मि.ली. 350 335
प्रीमियम काउ घी (गिर गाय) 500 मि.ली. 999 984

Ice Cream भी हुई सस्ती

उत्पाद श्रेणी वजन पुराना दाम (₹) नया दाम (₹)
आइस कैंडी 45 ग्राम 10 9
वनीला कप 50 मि.ली. 10 9
चॉकबार 30 मि.ली. 10 9
चोको वनीला कोन 100 मि.ली. 30 25
बटरस्कॉच कोन 100 मि.ली. 35 30
कसाटा 150 मि.ली. 70 60
केसर पिस्ता कुल्फी 60 ग्राम 40 30
स्ट्रॉबेरी क्रश टब 1 लीटर 330 300
शाही मेवा मलाई टब 1 लीटर 330 300
बटरस्कॉच कॉम्बो 700 मि.ली. x 2 270 250

सफल ब्रांड के उत्पादों के नए दाम

उत्पाद वजन पुराना दाम (₹) नया दाम (₹)
Safal Frozen French Fries 400 ग्राम 100 95
Safal Frozen French Fries 1000 ग्राम 230 215
Safal Frozen Aloo Tikki 400 ग्राम 90 85
Safal Frozen Hara Bhara Kebab 200 ग्राम 80 75
Safal Frozen Nuggets 400 ग्राम 110 105
Safal Frozen Jalapeno Cheese Pops 300 ग्राम 200 185
Safal Frozen Crispy Veggie Bites 400 ग्राम 160 150
Safal Frozen Veggie Sticks 400 ग्राम 160 150
Safal Frozen Pizza Pockets 340 ग्राम 180 165
Safal Lime Pickle 400 ग्राम 130 120
Safal Mango Pickle 400 ग्राम 130 120
Safal Mix Pickle 400 ग्राम 130 120
Safal Green Chilly Pickle 400 ग्राम 130 120
Safal Tomato Puree 200 ग्राम 27 25
Safal Coconut Water 200 मि.ली. 55 50
Safal Mixed Fruit Jam 500 ग्राम 180 165

First Published - September 16, 2025 | 4:16 PM IST

संबंधित पोस्ट