सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीतियों का असर महंगाई आंकड़े पर भी दिख रहा है।
27 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में महंगाई दर 5.91 फीसदी रह गई है। पिछले सप्ताह यह 6.38 फीसदी थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में हो रही लगातार गिरावट से भी महंगाई दर में कमी आई है।
उल्लेखनीय है कि थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दरों का यह पिछले 10 महीनों का निम्नतम स्तर है।