facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

देश के ज्यादातर राज्यों में महंगाई पर पा लिया गया काबू; लेकिन हरियाणा, बिहार में अभी भी बेकाबू

त्रिपुरा में महंगाई दर में कमी देखने को मिली मगर इसके बावजूद महंगाई दर 6 फीसदी के ऊपर बरकरार है

Last Updated- June 14, 2023 | 4:45 PM IST
RBI's warning on food inflation pressure, caution necessary in monetary policy फूड इंफ्लेशन के दबाव पर RBI की चेतावनी, मौद्रिक नीति में सतर्कता जरूरी

मई में, खुदरा कीमतें पिछले महीने की तुलना में ज्यादातर जगहों (राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों) में कम बढ़ीं। देश में मूल्य वृद्धि की कुल दर 25 महीनों में सबसे कम 4.25 फीसदी थी। हालांकि, बिहार और हरियाणा में मई में कीमतों में कम से कम छह फीसदी की वृद्धि हुई।

वहीं दूसरी तरफ, त्रिपुरा में महंगाई दर में कमी देखने को मिली मगर इसके बावजूद महंगाई दर 6 फीसदी के ऊपर बरकरार है।

बिहार में मई महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित महंगाई दर में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। इस राज्य में जहां पिछले महीने महंगाई दर 5.33 फीसदी थी, वहीं मई महीने में यह बढ़कर 6 फीसदी पहुंच गई। इस तरह का आंकड़ा हरियाणा में भी देखने को मिला, पिछले महीने में यह 5.74 फीसदी से बढ़कर 6.04 फीसदी हो गई। अगर मासिक तौर पर तुलना करें तो यह देखने को मिलेगा कि जहां बिहार में महंगाई दर तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई वहीं, हरियाणा में भी दो महीने का उच्च स्तर देखने को मिला।

बिहार के शहरी और ग्रामीण, दोनों इलाकों में महंगाई बढ़ी है। इस राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले महीने में महंगाई दर 5.30 फीसदी थी, जो मई महीने में बढ़कर 6.10 फीसदी पहुंच गई। बिहार के शहरी क्षेत्रों की बात करें तो मई महीने में यह 5.38 फीसदी से बढ़कर 5.64 फीसदी पहुंच गई।

हालांकि, हरियाणा में यह आंकड़ा कुछ अलग तरह से देखने को मिला। यहां ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई का ग्राफ ऊपर जाता दिखा जबकि, शहरी क्षेत्रों में इसमें कमी देखी गई।

यहां तक कि, ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई दर मई महीने में 7.12 फीसदी पहुंच गई, जो पिछले महीने 6.38 फीसदी थी। इसके साथ ही यह लगातार 19वां महीना था, जब हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में महंगाई दर 6 फीसदी के पार ही रही। पिछले साल यानी 2022 की इसी अवधि के दौरान इस राज्य की महंगाई दर 7.66 फीसदी थी और इस साल भी महंगाई दर में ज्यादा कमी देखने को नहीं मिल रही है। पिछले 19 महीनों का अगर आंकड़ा देखें तो अप्रैल 2022 में हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में यह दर 10.25 फीसदी तक पहुंच गई थी।

Also read: WPI Inflation: थोक मुद्रास्फीति मई में घटकर शून्य से 3.48 फीसदी नीचे, तीन साल का निचला स्तर

दूसरी ओर हरियाणा के शहरी इलाके आते हैं जहां महंगाई दर मई महीने में घटकर 4.69 फीसदी पहुंच गई जो इसके पिछले महीने में 4.90  फीसदी थी।

केंद्र शासित प्रदेश त्रिपुरा में कीमत बढ़ने की दर अप्रैल में 8 फीसदी थी जो मई में कम होकर 6.52 फीसदी हो गई। राज्य में अब तक एक साल से महंगाई दर 6 फीसदी से ऊपर बनी हुई है। मई महीने में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई दर घटकर 6.22 फीसदी हो गई है जो कि इसके पिछले महीने में 7.63 फीसदी थी। शहरी क्षेत्रों में इसी दौरान यह दर 9.03 फीसदी से घटकर 7.46 फीसदी हो गई।

उत्तराखंड के ग्रामीण और शहरी, दोनों हिस्सों में महंगाई की दर में गिरावट देखी गई, लेकिन इसके बाद भी यह छह फीसदी से अधिक रही, जबकि समग्र महंगाई दर (overall inflation rate) मई में पिछले महीने के 5.98 फीसदी से घटकर 5.75 फीसदी हो गई, इस अवधि के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में यह 5.39 फीसदी से घटकर 5.12 फीसदी और शहरी क्षेत्रों में 7.05 फीसदी से घटकर 6.84 फीसदी हो गई।

Also read: Apple का भारत में बढ़ रहा विश्वास, 2025 तक 18 फीसदी iPhone होंगे देसी!

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी मई में महंगाई दर में बढ़ोतरी देखने को मिली लेकिन यह पिछले महीने के 3.25 फीसदी के मुकाबले 3.62 फीसदी तक ही पहुंची। ऐसा ही हाल छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश का भी रहा।

छत्तीसगढ़ में इस अवधि के दौरान महंगाई दर 0.54 फीसदी से बढ़कर 0.71 फीसदी हो गई, यह हिमाचल प्रदेश में 3.87 फीसदी की तुलना में 4.35 फीसदी पहुंच गई।

First Published - June 14, 2023 | 4:45 PM IST

संबंधित पोस्ट