Apple भारत में iPhones की मैन्युफैक्चरिंग लगातार बढ़ा रही है। मोबाइल फोन के लिए केंद्र की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (PLI) के तहत, टेक दिग्गज Apple की योजना वित्त वर्ष 2025 तक ग्लोबल iPhones के प्रोडक्शन का 18 फीसदी भारत में शिफ्ट करने की है। बैंक ऑफ अमेरिका की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
बता दें कि वित्त वर्ष 2023 में, iPhone के ग्लोबल प्रोडक्शन में भारत की हिस्सेदारी 7 फीसदी थी। PLI योजना के आने से पहले iPhone के ग्लोबल प्रोडक्शन में भारत की हिस्सेदारी नगण्य थी। PLI योजना को पहली बार 6 अक्टूबर, 2020 को अधिसूचित किया गया था। 2020 में ही, केंद्र सरकार ने फॉक्सकॉन होन हाई (Foxconn Hon Hai), विस्ट्रॉन (Wistron) और पेगाट्रॉन (Pegatron) को मंजूरी दी, जो सभी भारत में Apple के अनुबंध निर्माता हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone मैन्युफैक्चरिंग में भारत की हिस्सेदारी और भी बढ़ सकती है अगर इसके वेंडर्स देश में विस्तार करें।
रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple की हिस्सेदारी और बढ़ सकती है अगर वह अपने बड़े पैमाने के विक्रेताओं को भारत में भी विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित करती है। स्थानीय रूप से निर्मित iPhones की उपलब्धता में सुधार और प्रीमियम प्रोडक्ट में रुचि पैदा करके Apple भारत के मोबाइल फोन बाजार में ज्यादा हिस्सेदारी हासिल कर सकता है।
वर्तमान में भारत के मोबाइल फोन बाजार में इसकी हिस्सेदारी लगभग 4 फीसदी है। हम देखते हैं कि भारत कैलेंडर वर्ष 2025 तक Apple की ग्लोबल iPhone बिक्री में 5 फीसदी से अधिक का योगदान देता है और कैलेंडर वर्ष 2022-2025 में 21 फीसदी CAGR दर्ज करता है।
Apple के वर्तमान में चीन में 151 की तुलना में भारत में 14 विक्रेता हैं। इनमें से अधिकांश विक्रेता दक्षिणी भारत में स्थित हैं, जो अनुबंध निर्माताओं, फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन (तमिलनाडु) और विस्ट्रॉन (कर्नाटक) के करीब हैं।
रिपोर्ट के निष्कर्षों से पता चला है कि PLI योजना के दो साल के भीतर, वित्त वर्ष 2023 में भारत से iPhones का निर्यात बढ़कर 40,000 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2022 में यह 11,000 करोड़ रुपये था। इसमें और तेजी आने की उम्मीद है क्योंकि इस साल फरवरी से यह पहले ही मासिक निर्यात के 1 अरब डॉलर के रन-रेट पर पहुंच चुका है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 38,000 करोड़ रुपये की PLI योजना ने स्थानीय उत्पादन में निर्यात मिश्रण को 16 फीसदी से 25 फीसदी तक सुधारने में मदद की है। रिपोर्ट कहती है कि भारत मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए ‘विश्वसनीय ग्लोबल सप्लाई चेन’ का एक विकल्प बनने में सक्षम है।
इसके अलावा, Apple का अपने लेटेस्ट iPhone का निर्माण करने का निर्णय भारत के बड़े विनिर्माण स्थलों में से एक होने की क्षमता में बढ़ते विश्वास का संकेत है, क्योंकि इसका उद्देश्य चीन के बाहर विनिर्माण में विविधता लाना है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मोबाइल फोन भारत की घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स मांग का 21.5 फीसदी है और यह सालाना 15 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2017 के बाद से, मोबाइल फोन का उत्पादन 3.9 गुना और निर्यात 65 गुना बढ़ा है। जबकि आयात घटकर एक तिहाई रह गया है।
BoFA विश्लेषण ने यह भी सुझाव दिया कि मोबाइल फोन की लागत का 70 फीसदी, जिसमें डिस्प्ले, मेमोरी और अन्य सेमीकंडक्टर शामिल हैं, का निकट अवधि में स्थानीयकरण करना मुश्किल है क्योंकि इसके लिए बड़ी मात्रा में पूंजी और हाई-एंड तकनीक की आवश्यकता होती है।