सॉवरिन क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मार्निंगस्टार डीबीआरएस ने शुक्रवार को भारत की दीर्घावधि विदेशी और स्थानीय मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग्स को बीबीबी माइनस-लो से बढ़ाकर स्थिर धारणा के साथ बीबीबी कर दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से एसऐंडपी ने कल ही क्षेत्रीय ऋण जोखिम बढ़ने की चेतावनी दी थी।
मॉर्निंगस्टार डीबीआरएस ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव क्षेत्र विशेष में ही रहने की संभावना है और इसका मध्यावघि में भारत की वृद्धि या उसकी ऋण पात्रता पर उल्लेखनीय जोखिम नहीं है। मगर इसमें बताया गया है कि उत्तर पश्चिम में जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान और पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश में चीन के साथ सीमा पर झड़प होने के कारण भारत की रैंक घट गई है। यह रैंकिंग बताती है कि देश राजनीतिक रूप से कितना स्थिर है और हिंसा एवं आतंकवाद से कितना मुक्त है।
मॉर्निंगस्टार डीबीआरएस ने कहा, ‘भारत की बीबीबी क्रेडिट रेटिंग उसकी सार्वजनिक वित्त की चुनौतियों और अर्थव्यवस्था की उच्च वृद्धि की क्षमता के बीच संतुलन बनाती है।’
एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने गुरुवार को कहा था कि अभी तत्काल कोई रेटिंग संबंधी कार्रवाई नहीं की जा रही है, लेकिन अनिश्तितता की स्थिति है और अगर तनाव बना रहता है तो इसका असर भारत की साख पर पड़ सकता है।