facebookmetapixel
भारत-ब्रिटेन के बीच बड़ी डिफेंस डील, $468 मिलियन के हल्के मिसाइल सौदे पर हस्ताक्षरछह महीने में 45% उछला Realty Stock, ब्रोकरेज ने कहा- पाइपलाइन मजबूत; अभी 30% और भागेगा शेयरQ3 में हर बार 30% से ऊपर रिटर्न देते हैं ये 2 दिग्गज स्टॉक्स! क्या इस बार भी देंगे बड़ा मुनाफा? चेक करें चार्टभारत और यूके स्वाभाविक साझेदार, वैश्विक स्थिरता और आर्थिक प्रगति में साझेदारी महत्वपूर्ण: पीएम मोदीरोजरपे, NPCI और ओपनएआई मिलकर ChatGPT पर शुरू करेंगे ‘एजेंटिक पेमेंट्स’, ये कैसे करेगा काम?Rubicon Research IPO: ग्रे मार्केट में गदर मचा रहा आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, 1 लॉट पर ₹3000 हो सकती है कमाई?अमेरिकी टैरिफ में बदलाव के बीच 5 Pharma Stocks फोकस में, 18% तक तेजी की संभावनारतन टाटा के बाद Tata Group में नया संकट! क्या हो रहा है अंदर कि सरकार को देना पड़ा दखलडॉनल्ड ट्रंप बोले – पता नहीं नोबेल शांति पुरस्कार मिलेगा या नहीं, लेकिन मैंने तो सात युद्ध खत्म कराएदिवाली से पहले ब्रोकरेज ने चुने 10 दमदार शेयर, निवेशकों को मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह

PMI Data: मांग में तेजी से जुलाई में PMI 59.1 पर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में मजबूती

PMI Data: एसएंडपी ग्लोबल द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, नए ऑर्डर और प्रोडक्शन में मज़बूत वृद्धि की वजह से यह सुधार देखने को मिला।

Last Updated- August 01, 2025 | 12:45 PM IST
Manufacturing PMI September 2025
Representative Image

PMI Data: भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर जुलाई में तेज़ी से बढ़ा है। एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स’ इंडेक्स (PMI) जुलाई में बढ़कर 59.1 हो गया, जो जून में 58.4 था। यह आंकड़ा पिछले 16 महीनों में सबसे ऊंचा है। एसएंडपी ग्लोबल द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, नए ऑर्डर और प्रोडक्शन में मज़बूत वृद्धि की वजह से यह सुधार देखने को मिला।

फैक्ट्री ऑर्डर में पांच साल की सबसे तेज़ बढ़त

रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई में फैक्ट्री ऑर्डर लगभग पांच साल की सबसे तेज़ गति से बढ़े। कंपनियों को घरेलू मांग और बेहतर मार्केटिंग रणनीतियों का लाभ मिला। उत्पादन (Output) भी 15 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया, खासकर इंटरमीडिएट गुड्स (Intermediate goods) कैटेगरी में।

एचएसबीसी की चीफ इंडिया इकोनॉमिस्ट प्रांजल भंडारी ने कहा, “भारत का मैन्युफैक्चरिंग PMI जुलाई में 59.1 रहा, जो जून के 58.4 से ज्यादा है। यह 16 महीने का उच्च स्तर है, जहां नए ऑर्डर और आउटपुट ने मज़बूत ग्रोथ दिखाई। हालांकि, प्रतिस्पर्धा और महंगाई की चिंताओं के कारण बिज़नेस कॉन्फिडेंस तीन साल के निचले स्तर पर आ गया है।”

हायरिंग सुस्त, विश्वास में गिरावट

तेज़ी के बावजूद, रिपोर्ट में बिज़नेस सेंटिमेंट पर कमजोरी दिखी है। जुलाई में कारोबारी विश्वास (Business confidence) तीन साल के निचले स्तर पर रहा। सिर्फ कुछ कंपनियों ने ही कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई, जबकि 93 फीसदी फर्मों ने कहा कि मौजूदा स्टाफ उनकी ज़रूरतों को पूरा कर रहा है। नौकरी पर रखने की रफ्तार नवंबर 2024 के बाद से सबसे धीमी रही।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी टैरिफ को भारत बना सकता है ‘ट्रेड विन’, रघुराम राजन का बड़ा बयान

इनपुट लागत और कीमतों में हल्की बढ़ोतरी

अल्यूमिनियम, रबर और स्टील जैसे कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी से इनपुट कॉस्ट थोड़ी बढ़ी। हालांकि, कुल लागत दबाव अब भी लंबे समय के औसत से नीचे रहा। कंपनियों ने मांग का फायदा उठाते हुए प्रोडक्ट की कीमतें और तेजी से बढ़ाईं।

इन्वेंटरी में बदलाव

कंपनियों ने परचेजिंग इन्वेंटरी (Purchasing inventory) को फिर से भरा है। सप्लाई चेन बेहतर होने से मदद मिली। वहीं, फिनिश्ड गुड्स का स्टॉक कम हुआ क्योंकि कंपनियों ने बिक्री को पूरा करने के लिए पुराने स्टॉक का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें: भारत पर टैरिफ, लेकिन झटका ट्रंप की जनता को – हर अमेरिकी परिवार को ₹2 लाख का नुकसान

आगे की तस्वीर

कुल मिलाकर, जुलाई में भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर मज़बूत स्थिति में रहा। लेकिन सुस्त हायरिंग और घटता बिज़नेस कॉन्फिडेंस भविष्य के लिए चिंता का कारण बन सकते हैं। महंगाई और प्रतिस्पर्धा का दबाव सेक्टर की रफ्तार पर असर डाल सकता है।

अर्थशास्त्री राजन का मानना है कि, “सेक्टर की बुनियादी स्थिति फिलहाल मजबूत है, लेकिन अगर मांग के साथ-साथ रोजगार और भरोसा नहीं बढ़ता, तो आगे ग्रोथ पर असर पड़ सकता है।”

First Published - August 1, 2025 | 12:18 PM IST

संबंधित पोस्ट