facebookmetapixel
शेयर उधार लेने-देने के ढांचे की होगी समीक्षा, SLB को कारोबारियों के अनुकूल बनाने की जरूरतसोना पहली बार 4,000 डॉलर के पार, चांदी और प्लैटिनम भी रिकॉर्ड ऊंचाई परEditorial: बहुपक्षीयता संकट में- अमेरिका और चीन के प्रभाव से वैश्विक व्यवस्था कमजोरDiwali Stock Picks: 1 साल में 25% तक रिटर्न दे सकते हैं ये शेयरPaytm ने लॉन्च किया भारत का पहला AI साउंडबॉक्स, अब पेमेंट अलर्ट के साथ 11 भाषाओं में देगा बिजनेस इनसाइट्सभारत का आउटबाउंड FDI सितंबर में 4.41 अरब डॉलर रहा, इक्विटी निवेश तीन गुना बढ़ाफिनटेक कंपनियां उपयोग में आसान, सर्व सुलभ प्रोडक्ट बनाएं: आरबीआई गवर्नरTata AMC ने लॉन्च किया पोर्टफोलियो 360, अब एक ही जगह देख सकेंगे नेटवर्थ की पूरी डिटेल बस एक क्लिक में!सोने-चांदी का कमाल! Edelweiss के इस फंड ने ₹10,000 मंथली SIP से 3 साल में बनाया ₹6.36 लाख का फंडप्रधानमंत्री मोदी ने देश को सौंपा नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मेट्रो लाइन-3 का भी किया शुभारंभ

भारत का आउटबाउंड FDI सितंबर में 4.41 अरब डॉलर रहा, इक्विटी निवेश तीन गुना बढ़ा

आउटबाउंड FDI, जिसे वित्तीय प्रतिबद्धता के रूप में व्यक्त किया जाता है, तीन घटकों — इक्विटी, डेट और गारंटी — में बांटा जाता है

Last Updated- October 08, 2025 | 7:59 PM IST
FDI
इलस्ट्रेशन- बिनय सिन्हा

भारत का विदेश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (Outward FDI) सितंबर 2025 में 4.41 अरब डॉलर पर सीमित रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 4.81 अरब डॉलर था। हालांकि, अगस्त 2025 के 2.59 अरब डॉलर की तुलना में यह आंकड़ा काफी बढ़ा है। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा आंकड़ों में सामने आई।

आउटबाउंड FDI, जिसे वित्तीय प्रतिबद्धता के रूप में व्यक्त किया जाता है, तीन घटकों — इक्विटी, डेट और गारंटी — में बांटा जाता है।

इक्विटी FDI प्रतिबद्धताएं सालाना आधार पर तीन गुना हुईं

विदेश में इक्विटी FDI प्रतिबद्धताएं सितंबर में लगभग तीन गुना बढ़कर 2.57 अरब डॉलर हो गईं, जो पिछले साल इसी महीने 828.1 मिलियन डॉलर थीं। यह अगस्त 2025 में दर्ज 1.0 अरब डॉलर से भी ज्यादा है।

डेट (Loans) सितंबर 2025 में 952.3 मिलियन डॉलर पर आ गया, जो पिछले साल इसी महीने 1.21 अरब डॉलर था। हालांकि, यह अगस्त में दर्ज 551.2 मिलियन डॉलर से अभी भी ज्यादा है।

विदेशी इकाइयों के लिए गारंटियां सितंबर में तेजी से घटकर 892.4 मिलियन डॉलर रह गईं, जो पिछले साल इसी महीने 2.76 अरब डॉलर और अगस्त में 1.04 अरब डॉलर थीं।

Also Read: फिनटेक कंपनियां उपयोग में आसान, सर्व सुलभ प्रोडक्ट बनाएं: आरबीआई गवर्नर

भारतीय कंपनियों द्वारा प्रमुख विदेशी निवेश

प्रमुख आउटबाउंड डील्स में, प्राइम फोकस लिमिटेड ने लक्समबर्ग में अपनी जॉइंट वेंचर इकाई DNEG में 348.71 मिलियन डॉलर की इक्विटी निवेश प्रतिबद्धता की।

इंटास फार्मास्यूटिकल्स ने नीदरलैंड में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एकॉर्ड प्लाज़्मा बी.वी. को 213.03 मिलियन डॉलर ऋण के रूप में प्रतिबद्ध किया।

जाइडस वेलनेस ने यूनाइटेड किंगडम में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के लिए 355.76 मिलियन डॉलर गारंटी के रूप में प्रतिबद्ध किया, जबकि जाइडस मेडटेक ने फ्रांस में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी में 253.33 मिलियन डॉलर का निवेश किया।

First Published - October 8, 2025 | 7:50 PM IST

संबंधित पोस्ट