facebookmetapixel
Nobel Prize 2025: हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोरकाई को मिला 2025 का साहित्य नोबेल पुरस्कारTCS Q2FY26 Result: मुनाफा 1.4% बढ़कर ₹12,075 करोड़ हुआ, ₹11 के इंटिरिम डिविडेंड का भी किया ऐलान1100% का तगड़ा डिविडेंड! TCS का शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स‘भारत-पाकिस्तान को व्यापार और टैरिफ की धमकी देकर बंद कराया युद्ध’, ट्रंप ने एकबार किया दावाUAN याद नहीं है? ऐसे मोबाइल नंबर की मदद से करें अपना EPF बैलेंस चेकयूनिवर्सिटी ऑफ लैंकेस्टर और सरे भारत में खोलेंगे अपना कैंपस, गुजरात और बेंगलुरु को चुनाभारत के अमीरों की दौलत में 9% की गिरावट, चौथे से पांचवें पायदान पर खिसका ये अरबपति, अंबानी अभी भी नंबर 1भारत-ब्रिटेन के बीच बड़ी डिफेंस डील, ₹4200 करोड़ के हल्के मिसाइल सौदे पर हस्ताक्षरछह महीने में 45% उछला Realty Stock, ब्रोकरेज ने कहा- पाइपलाइन मजबूत; अभी 30% और भागेगा शेयरQ3 में हर बार 30% से ऊपर रिटर्न देते हैं ये 2 दिग्गज स्टॉक्स! क्या इस बार भी देंगे बड़ा मुनाफा? चेक करें चार्ट

भारत और यूके स्वाभाविक साझेदार, वैश्विक स्थिरता और आर्थिक प्रगति में साझेदारी महत्वपूर्ण: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के पीएम स्टारमर ने मुंबई में बैठक में दोनों देशों के व्यापार, निवेश और वैश्विक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकेत दिया

Last Updated- October 09, 2025 | 2:44 PM IST
India UK Relations

India UK Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने गुरुवार को मुंबई में प्रतिनिधि स्तर की बैठक की। पीएम मोदी ने कहा कि जुलाई में भारत और यूके के बीच ऐतिहासिक कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट (CETA) पर हस्ताक्षर हुए थे। उन्होंने बताया कि इस समझौते के लागू होने से दोनों देशों के बीच आयात लागत कम होगी। इससे व्यापार बढ़ेगा, उद्योगों को फायदा होगा और युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

क्या यह बैठक भारत-यूके साझेदारी को और मजबूत करेगी?

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और यूके स्वाभाविक साझेदार हैं। दोनों देशों के रिश्तों की नींव लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन जैसे साझा मूल्यों पर टिकी है। उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक अस्थिरता के इस दौर में भारत-यूके की बढ़ती साझेदारी वैश्विक स्थिरता और आर्थिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण आधार बन रही है। बैठक में इंडो-पैसिफिक, पश्चिम एशिया और यूक्रेन संकट जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

क्या ब्रिटेन के पीएम ने भारत की विकास यात्रा की सराहना की?

ब्रिटेन के पीएम कीर स्टारमर ने भारत की आर्थिक प्रगति और प्रधानमंत्री मोदी के विज़न की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत तेजी से विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। स्टारमर ने प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक भारत को पूरी तरह विकसित देश बनाने के विज़न ‘विकसित भारत’ की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत-यूके की साझेदारी भविष्य और अवसरों पर केंद्रित है और दोनों देश मिलकर नई संभावनाओं का निर्माण कर रहे हैं।

क्या व्यापार और निवेश के नए अवसर खुल सकते हैं?

बैठक में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए इंडिया-यूके CEO फोरम और ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। पीएम मोदी ने कहा कि इतने बड़े व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ स्टारमर का भारत आना इस साझेदारी में नई ऊर्जा का प्रतीक है। इससे दोनों देशों के उद्योगों और उपभोक्ताओं को फायदा होगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

कुल मिलाकर, इस बैठक से साफ है कि भारत और यूके अपने व्यापार, निवेश और वैश्विक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की योजना बना रहे हैं। दोनों देश न केवल आर्थिक रूप से बल्कि वैश्विक स्तर पर भी मजबूत साझेदारी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

First Published - October 9, 2025 | 2:44 PM IST

संबंधित पोस्ट