facebookmetapixel
नकदी संकट के बाद माइक्रोफाइनैंस सेक्टर में दिखे सुधार के शुरुआती संकेत, इंडस्ट्री को गारंटी फंड से उम्मीदेंजीएसटी में कटौती से खर्च उठाने की क्षमता में होगा इजाफाविदेशी बाजारों में कदम बढ़ाने को तैयार भारतीय फिनटेक! सीमा पार भुगतान चुनौतियों का समाधान जरूरीनियामक के तौर पर खुलेपन को तरजीह: BFSI समिट में बोले अजय सेठडॉलर को हटाना नहीं, बल्कि जोखिम घटाना है रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण का मकसद : आरबीआई डिप्टी गवर्नर टी. रवि शंकरहैपिएस्ट माइंड्स को जेनरेटिव एआई से तीन साल में 5 करोड़ डॉलर रेवेन्यू की उम्मीदअदाणी के हवाई अड्डों पर एआई हेल्पडेस्क से यात्रियों को मिलेगी मददZepto ने दीवाली पर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, सप्ताह के दौरान हर रोज 20 लाख ऑर्डर पूरे किएभूटान की यात्रा पर वित्त मंत्री सीतारमण, आर्थिक संबंध होंगे मजबूतएयर इंडिया एक्सप्रेस का एक-तिहाई ट्रैफिक एयर इंडिया लिंक के जरिये, अगले पांच साल में दोगुना होगा बेड़ा

India’s forex reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार 594.86 अरब डॉलर पर लगभग स्थिर

RBI द्वारा शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक इस सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में 30 अरब डॉलर की मामूली गिरावट आई।

Last Updated- September 01, 2023 | 9:00 PM IST
RBI sold record 20.2 billion dollars, big intervention to save rupee from fall RBI ने रिकॉर्ड 20.2 अरब डॉलर बेचे, रुपये को गिरावट से बचाने के लिए बड़ा हस्तक्षेप

India’s forex reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 25 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में 594.86 अरब डॉलर पर काफी हद तक अपरिवर्तित रहा। RBI द्वारा शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक इस सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में 30 अरब डॉलर की मामूली गिरावट आई, जबकि 18 अगस्त को समाप्त सप्ताह में इसमें 7.27 अरब डॉलर की गिरावट आई थी।

डॉलर के संदर्भ में व्यक्त विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में परिवर्तन में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के भंडार में रखी अन्य मुद्राओं के मूल्य में कमी या बढ़ोतरी के प्रभाव शामिल हैं। विदेशी मुद्रा भंडार में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत की आरक्षित किश्त की स्थिति भी शामिल है।

Also read: India’s forex reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आई 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट

रुपये में तेज गिरावट को रोकने के लिए RBI हाजिर और वायदा बाजारों में हस्तक्षेप करता है। जिस सप्ताह के लिए विदेशी मुद्रा भंडार डेटा संबंधित है, उस सप्ताह में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 0.6% बढ़ा और 82.36 से 83.12 के दायरे में कारोबार किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.70 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। हालांकि, रुपये को मजबूत वृहद आर्थिक आंकड़ों के कारण शेयर बाजारों में सकारात्मक कारोबारी धारणा से समर्थन मिला।

First Published - September 1, 2023 | 9:00 PM IST

संबंधित पोस्ट