facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

भारत की अर्थव्यवस्था में 7.5 फीसदी से ज्यादा वृद्धि की क्षमता: RBI गवर्नर

RBI गवर्नर दास ने कहा कि विकास के पूर्वानुमानों में जोखिम संतुलित हैं और मजबूत मैक्रोइकनॉमिक आधारों द्वारा समर्थित हैं, जिनमें निजी खपत और निवेश मुख्य कारक है।

Last Updated- September 13, 2024 | 12:38 PM IST
RBI Guv Shaktikanta Das
RBI Guv Shaktikanta Das (File Photo)

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को सिंगापुर में एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर कहा कि भारत की विकास दर 7.5 प्रतिशत से भी अधिक होने की क्षमता रखती है। यह अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चालू वित्तीय वर्ष FY25 के लिए बताई गई 7.2 प्रतिशत की वृद्धि दर से थोड़ा ज्यादा है।
दास ने यह बयान ब्रेटन वुड्स कमेटी के वार्षिक फ्यूचर ऑफ फाइनेंस फोरम में दिया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि भारत की वर्तमान विकास क्षमता लगभग 7.5 प्रतिशत से भी अधिक है।”

भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि यह कार्यक्रम सिंगापुर में स्विस बैंक यूबीएस के सहयोग से आयोजित किया गया था।

आरबीआई के गवर्नर ने कहा, “इस साल के अंत तक हम 7.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद कर रहे हैं।” अप्रैल से जून तिमाही में भारत की विकास दर 6.7 प्रतिशत रही, जो पिछले साल की तुलना में कम थी। इसकी वजह लोकसभा चुनावों के कारण सरकारी खर्च में आई कमी बताई जा रही है। यह दर भारतीय रिजर्व बैंक के 7.1 प्रतिशत के अनुमान से भी कम रही।

विकास दर पूर्वानुमान में जोखिम संतुलित

दास ने कहा कि विकास के पूर्वानुमानों में जोखिम संतुलित हैं और मजबूत मैक्रोइकनॉमिक (सामान्य आर्थिक) आधारों द्वारा समर्थित हैं, जिनमें निजी खपत और निवेश मुख्य कारक हैं।

उन्होंने कहा, “मुद्रास्फीति अप्रैल 2022 में 7.8 प्रतिशत के अपने चरम से कम होकर 4 प्रतिशत के लक्ष्य के आसपास आ गई है, लेकिन हमें अभी भी आगे बहुत काम करना है और इस पर ध्यान केंद्रित करना जरूरी है।”

इस वित्तीय वर्ष के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महंगाई दर के 4.5 प्रतिशत तक कम होने का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही अगले वित्तीय वर्ष (FY26) में औसत महंगाई दर 4.1 प्रतिशत तक घटने की संभावना जताई है, बशर्ते मानसून सामान्य रहे और कोई बाहरी या नीतिगत झटके न आएं।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि सेवाओं का निर्यात बढ़ा है, लेकिन बाहरी मांग कमजोर होने के कारण वस्त्र निर्यात (मर्चेंडाइज़ एक्सपोर्ट) की वृद्धि उम्मीद से कम रही है। उन्होंने वित्तीय समेकन (फिस्कल कंसोलिडेशन) की प्रगति, सार्वजनिक कर्ज में कमी और कॉर्पोरेट प्रदर्शन में सुधार को संतुलित विकास के लिए सकारात्मक कारक बताया।

First Published - September 13, 2024 | 10:56 AM IST

संबंधित पोस्ट