भारत का भारत का स्मार्टफोन बाजार चालू कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही में मात्रात्मक इकाई के लिहाज से दुनिया भर में दूसरा और मूल्य के लिहाज से तीसरा सबसे बड़ा बाजार बनकर उभरा है। काउंटर प्वाइंट रिसर्च के अनुमान से यह जानकारी मिली है।
तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन के वैश्विक शिपमेंट में भारत की हिस्सेदारी 15.5 फीसदी रही, जो चीन की 22 फीसदी हिस्सेदारी के बाद दूसरा स्थान है। भारत के बाद 12 फीसदी हिस्सेदारी के साथ अमेरिका का स्थान है।
मूल्य के लिहाज से भारत तीसरे स्थान पर है और कैलेंडर वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में उसकी हिस्सेदारी 12.3 फीसदी है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 12.1 फीसदी थी। चीन ने कुल बिक्री में 31 फीसदी हिस्सेदारी के साथ अपना स्थान बरकरार रखा है और अमेरिका 19 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है।
स्मार्टफोन बाजार में भारत की बढ़ती हिस्सेदारी के बारे में काउंटरप्वाइंट रिसर्च के सह-संस्थापक नील शाह ने कहा, ‘1.4 अरब की आबादी वाले देश भारत के 69 करोड़ लोगों के पास स्मार्टफोन है। भले ही यह कम पहुंच वाले देशों में है मगर भारत अभी भी उच्च बिक्री वाले बाजारों में से एक है। प्रीमियमीकरण के मौजूदा रुझान के साथ मूल्य वृद्धि की काफी गुंजाइश है क्योंकि कई उपयोगकर्ता अपने तीसरे अथवा चौथे फोन में अपग्रेड हो रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि मात्रा के हिसाब से भारत अब चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है और मूल्य के लिहाज उसका स्थान चीन और अमेरिका के बाद तीसरा है।