facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

India-US trade: अमेरिका संग व्यापार समझौते में भारत को बड़ा फायदा? चाय, बासमती, ऑर्गेनिक उत्पादों के निर्यात पर जोर!

बीटीए वार्ता में भारत परस्पर मान्य करार (एमआरए) पर देगा जोर, जिससे जैविक उत्पादों का निर्यात होगा आसान और लागत होगी कम।

Last Updated- March 06, 2025 | 11:07 PM IST
India- US Trade

अमेरिका से द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर होने वाली बातचीत में भारत चाय, कॉफी, श्रीअन्न, बासमती चावल जैसे जैविक उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए परस्पर मान्य करार पर जोर दे सकता है। इस मामले के जानकार एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

परस्पर मान्य समझौतों (एमआरए) के तहत देश एक-दूसरे के मानकों और प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को स्वीकार करते हैं। इसके पीछे व्यापक सोच लागत कम करना और व्यापार को बढ़ावा देना है। इस मामले की जानकारी देने वाले व्यक्ति ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘अमेरिका के साथ भारत निरंतर एमआरए पर जोर दे रहा है ताकि बासमती चावल, चाय, कॉफी, श्रीअन्न जैसे ऑर्गेनिक उत्पादों और आवश्यक तेलों का निर्यात बढ़ाया जा सके।

लिहाजा बीटीए वार्ता के दौरान एमआरए पर जोर दिया जा सकता है।’भारत के ऑर्गेनिक निर्यात का सबसे बड़ा बाजार अमेरिका ही है। इसके बाद यूरोपियन संघ का स्थान है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के आंकड़ों के अनुसार भारत ने वित्त वर्ष 24 में अमेरिका को 24 करोड़ डॉलर मूल्य के सामान का निर्यात किया।

भारत और अमेरिका बीते कुछ वर्षों से जैविक खाद्य को लेकर एमआरए पर चर्चा कर रहे हैं। यदि यह समझौता अंतिम रूप ले लेता है तो इससे न केवल ऑर्गेनिक उत्पादों का निर्यात आसान हो जाएगा बल्कि अनुपालन की लागत और जरूरत कम होगी। इंडियन कौंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकनॉमिक रिलेशन्स (आईसीआरआईईआर) की प्रोफेसर अर्पिता मुखर्जी के मुताबिक पहले ऑर्गेनिक उत्पादों की मांग मुख्यतौर पर विदेश से आती थी और ऐसे उत्पादों की घरेलू मांग सीमित थी। इसका परिणाम यह था कि साझेदार देश प्रमाणन को एकतरफा मान्यता दे देते थे ताकि भारत ऑर्गेनिक उत्पादों का निर्यात कर सके।

मुखर्जी ने बताया, ‘लेकिन अब ऑर्गेनिक उत्पादों की मांग बढ़ने के कारण व्यापार साझेदार भी इनका निर्यात भारत को करना चाहते हैं। इसके परिणामस्वरूप हमें एमआरए पर हस्ताक्षर करने के साथ अपनी आयात प्रक्रिया को भी सुचारू करना होगा। हमें इसके लिए प्रमाणन एजेंसियों और प्रयोगशाला जांच की आवश्यकता होगी।’

भारत और अमेरिका ने बीत माह परस्पर लाभ वाले बीटीए को जल्द ही अंतिम रूप देने का इरादा जाहिर किया था। दोनों पक्षों ने फैसला किया था कि वे कृषि उत्पादों का व्यापार बढ़ाने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे। वाणिज्य मंत्रालय क्षेत्रवार पहलुओं, व्यापारिक जटिलताओं और भारत के प्रमुख हितों को जानने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से बातचीत कर रहा है।

First Published - March 6, 2025 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट