facebookmetapixel
Groww IPO को मिला शानदार रिस्पॉन्स, 18 गुना से ज्यादा सब्सक्राइबसेबी ने आईपीओ के वैल्यूएशन पर जताई चिंता, छोटे निवेशकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदमों की जरूरत बताईशॉर्ट सेलिंग, प्रतिभूति उधारी ढांचे की समीक्षा करेगा सेबीबेहतर रिटर्न के लिए म्युचुअल फंडों का डेरिवेटिव्स पर दांवTata Capital Healthcare Fund -2 ने 95% पूंजी का किया निवेश, फार्मा, हेल्थ-टेक क्षेत्रों में दिखा जबरदस्त भरोसाHexaware ने साइबर सुरक्षा कंपनी साइबरसॉल्व को $6.6 करोड़ में खरीदा, IT कारोबार को मिलेगी नई ताकतBritannia ने बिक्री और उपभोक्ता रणनीति पर लगाया बड़ा दांव, Q2 में मुनाफा 23% बढ़कर ₹654 करोड़ पहुंचाहिंडाल्को का मुनाफा 21% बढ़कर ₹4,741 करोड़ पहुंचा, भारतीय कारोबार से कंपनी को मिली मददQ2 Results: बजाज ऑटो, टॉरंट फार्मा से लेकर डिवीज लैबोरेटरीज तक; किस कंपनी ने Q2 में कितने कमाए?Goldman Sachs ने भारत से रिकॉर्ड 49 प्रबंध निदेशक बनाए, बेंगलूरु बना कंपनी का ग्लोबल टेक हब

भारत 2024-25 तक 5,000 अरब डॉलर की इकोनॉमी बनने की राह पर : गडकरी

Last Updated- December 16, 2022 | 3:23 PM IST
Nitin Gadkari

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत 2024-25 तक 5,000 अरब डॉलर का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) हासिल करने की ओर अग्रसर है।

गडकरी ने शुक्रवार को उद्योग मंडल फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख इकोनॉमी है। 2024-25 तक भारत 5,000 अरब डॉलर की इकोनॉमी होगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सतत विकास को हासिल करने के लिए वृद्धि और रोजगार को बढ़ाने पर जोर दे रही है। गडकरी ने कहा कि 2030 तक वैश्विक सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने में भारत की एक बड़ी भूमिका होगी। गडकरी ने निर्यात बढ़ाने और आयात घटाने की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम वैकल्पिक, स्वच्छ और हरित ईंधन मसलन जैव एथनॉल, जैव-सीएनजी, जैव-एलएनजी और हरित हाइड्रोजन के विकास पर काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि फिलहाल देश का वाहन उद्योग 7.5 लाख करोड़ रुपये का है। वह इसे 15 लाख करोड़ रुपये पर ले जाना चाहते हैं। ‘‘इससे बड़ी संख्या में नए रोजगार पैदा होंगे।’’

उन्होंने कहा, “हम निर्माण की लागत को कम करना चाहते हैं और स्टील तथा सीमेंट के इस्तेमाल को न्यूनतम करने का प्रयास कर रहे हैं।”

First Published - December 16, 2022 | 3:23 PM IST

संबंधित पोस्ट