facebookmetapixel
₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपील

India GDP Growth: Moody’s ने भारत की GDP वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर किया 6.8 फीसदी

वर्ष 2024 भारत, इंडोनेशिया, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका (बीए2 स्थिर), यूके और अमेरिका सहित कई जी-20 देशों के लिए चुनावी वर्ष है।

Last Updated- March 04, 2024 | 11:49 AM IST
Insurance premium collection will also increase due to the fast pace of the economy: Moody's Ratings अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार से बीमा प्रीमियम कलेक्शन भी बढ़ेगा

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि के अनुमान को पहले के 6.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा कि सरकार द्वारा पूंजीगत व्यय और मजबूत विनिर्माण गतिविधि ने 2023 में मजबूत विकास परिणामों में सार्थक योगदान दिया है।

इसमें कहा गया है कि वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियां कम होने के साथ, भारतीय अर्थव्यवस्था को आराम से 6-7 प्रतिशत वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर्ज करने में सक्षम होना चाहिए।

‘भारत की अर्थव्यवस्था ने अच्छा प्रदर्शन किया’

“भारत की अर्थव्यवस्था ने अच्छा प्रदर्शन किया है और 2023 में उम्मीद से अधिक मजबूत आंकड़ों के कारण हमें अपना 2024 का विकास अनुमान 6.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत करना पड़ा है। जैसा ही पहले से अनुमान था भारत जी-20 अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा। मूडीज ने 2024 के लिए अपने ग्लोबल मैक्रोइकॉनॉमिक आउटलुक में कहा।

एजेंसी ने कहा कि उच्च-आवृत्ति संकेतक दिखाते हैं कि अर्थव्यवस्था की मजबूत सितंबर और दिसंबर तिमाही की गति 2024 की मार्च तिमाही में जारी रही।

यह भी पढ़ें: WTO MC13: डब्ल्यूटीओ में नहीं बनी प्रमुख मसलों पर कोई सहमति; भारत के लिए क्या रहे परिणाम, फायदे या विफलताएं?

इस वर्ष के अंतरिम बजट में 2024-25 (वित्तीय वर्ष 2025) में 11.1 लाख करोड़ रुपये या सकल घरेलू उत्पाद का 3.4 प्रतिशत के पूंजीगत व्यय आवंटन का लक्ष्य है, जो 2023-24 के अनुमान से 16.9 प्रतिशत अधिक है।
मूडीज ने कहा, “हम आम चुनाव के बाद नीति में निरंतरता और बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान जारी रखने की उम्मीद करते हैं।”

निजी औद्योगिक पूंजी व्यय बढ़ने की उम्मीद

एजेंसी ने कहा कि हालांकि निजी औद्योगिक पूंजी व्यय में वृद्धि धीमी रही है, लेकिन प्रमुख लक्षित विनिर्माण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए चल रहे आपूर्ति श्रृंखला विविधीकरण लाभों और सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के प्रति निवेशकों की प्रतिक्रिया के साथ इसमें तेजी आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: भारत अगले 5 साल में चिप मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में एक ताकत बनकर उभरेगा: अश्विनी वैष्णव

वर्ष 2024 भारत, इंडोनेशिया, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका (बीए2 स्थिर), यूके और अमेरिका सहित कई जी-20 देशों के लिए चुनावी वर्ष है। इसमें कहा गया है कि आज की बढ़ती अशांतिपूर्ण दुनिया में चुनावों के निहितार्थ सीमाओं और आर्थिक एवं सार्वजनिक नीति से परे जा सकते हैं।

First Published - March 4, 2024 | 11:23 AM IST

संबंधित पोस्ट