facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

India GDP Growth: Moody’s ने भारत की GDP वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर किया 6.8 फीसदी

वर्ष 2024 भारत, इंडोनेशिया, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका (बीए2 स्थिर), यूके और अमेरिका सहित कई जी-20 देशों के लिए चुनावी वर्ष है।

Last Updated- March 04, 2024 | 11:49 AM IST
Insurance premium collection will also increase due to the fast pace of the economy: Moody's Ratings अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार से बीमा प्रीमियम कलेक्शन भी बढ़ेगा

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि के अनुमान को पहले के 6.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा कि सरकार द्वारा पूंजीगत व्यय और मजबूत विनिर्माण गतिविधि ने 2023 में मजबूत विकास परिणामों में सार्थक योगदान दिया है।

इसमें कहा गया है कि वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियां कम होने के साथ, भारतीय अर्थव्यवस्था को आराम से 6-7 प्रतिशत वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर्ज करने में सक्षम होना चाहिए।

‘भारत की अर्थव्यवस्था ने अच्छा प्रदर्शन किया’

“भारत की अर्थव्यवस्था ने अच्छा प्रदर्शन किया है और 2023 में उम्मीद से अधिक मजबूत आंकड़ों के कारण हमें अपना 2024 का विकास अनुमान 6.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत करना पड़ा है। जैसा ही पहले से अनुमान था भारत जी-20 अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा। मूडीज ने 2024 के लिए अपने ग्लोबल मैक्रोइकॉनॉमिक आउटलुक में कहा।

एजेंसी ने कहा कि उच्च-आवृत्ति संकेतक दिखाते हैं कि अर्थव्यवस्था की मजबूत सितंबर और दिसंबर तिमाही की गति 2024 की मार्च तिमाही में जारी रही।

यह भी पढ़ें: WTO MC13: डब्ल्यूटीओ में नहीं बनी प्रमुख मसलों पर कोई सहमति; भारत के लिए क्या रहे परिणाम, फायदे या विफलताएं?

इस वर्ष के अंतरिम बजट में 2024-25 (वित्तीय वर्ष 2025) में 11.1 लाख करोड़ रुपये या सकल घरेलू उत्पाद का 3.4 प्रतिशत के पूंजीगत व्यय आवंटन का लक्ष्य है, जो 2023-24 के अनुमान से 16.9 प्रतिशत अधिक है।
मूडीज ने कहा, “हम आम चुनाव के बाद नीति में निरंतरता और बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान जारी रखने की उम्मीद करते हैं।”

निजी औद्योगिक पूंजी व्यय बढ़ने की उम्मीद

एजेंसी ने कहा कि हालांकि निजी औद्योगिक पूंजी व्यय में वृद्धि धीमी रही है, लेकिन प्रमुख लक्षित विनिर्माण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए चल रहे आपूर्ति श्रृंखला विविधीकरण लाभों और सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के प्रति निवेशकों की प्रतिक्रिया के साथ इसमें तेजी आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: भारत अगले 5 साल में चिप मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में एक ताकत बनकर उभरेगा: अश्विनी वैष्णव

वर्ष 2024 भारत, इंडोनेशिया, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका (बीए2 स्थिर), यूके और अमेरिका सहित कई जी-20 देशों के लिए चुनावी वर्ष है। इसमें कहा गया है कि आज की बढ़ती अशांतिपूर्ण दुनिया में चुनावों के निहितार्थ सीमाओं और आर्थिक एवं सार्वजनिक नीति से परे जा सकते हैं।

First Published - March 4, 2024 | 11:23 AM IST

संबंधित पोस्ट