facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशारा

रीपो रेट में बढ़ोतरी से कर्जदारों पर बढ़ा बोझ

नीतिगत दर वृद्धि से बैंकों के ऋण पर ब्याज दरें बढ़ी

Last Updated- September 20, 2023 | 11:15 PM IST
Net claims of migrants increased in June quarter

नीतिगत दर में मई 2022 से लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में 8 प्रतिशत से कम ब्याज वाले कर्ज का प्रतिशत तेजी से गिरा है। भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 8 प्रतिशत से कम ब्याज पर मार्च 2022 में 53 प्रतिशत ऋण था, जो जून 2023 में घटकर 18 प्रतिशत रह गया है।

बैंकों के ऋण में 10 प्रतिशत या इससे ज्यादा ब्याज दर वाले ऋण की हिस्सेदारी इस अवधि के दौरान 22 प्रतिशत से बढ़कर 34 प्रतिशत हो गई है। इससे मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) द्वारा नीतिगत रीपो रेट में 250 आधार अंक की बढ़ोतरी के असर का पता चलता है।

रीपो रेट में वृद्धि के कारण 32 घरेलू बैंकों ने कर्ज पर ब्याज दर बढ़ाया है, जो उनके रीपो से जुड़े बाहरी मानक पर आधारित उधारी दर (ईबीएलआर) से संबंधित था और उसी के अनुपात में दर में बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके साथ ही 7 प्रतिशत और इससे ज्यादा ब्याज वाली सावधि जमा की पेशकश बढ़ी है।

परिणामस्वरूप सावधि जमा की वृद्धि को बल मिला है और बचत खातों में राशि कम हुई है। मई 2022 और जुलाई 2023 के बीच जब इन बदलावों पर नजर डालें तो पता चलता है कि सरकारी बैंकों ने रुपये में नई जमा के लिए भारित औसत घरेलू सावधि जमा दर (डब्ल्यूएडीटीडीआर) और रुपये में नए कर्ज पर भारित औसत उधारी दर (डब्ल्यूएएलआर) में ज्यादा वृद्धि की है।

वहीं दूसरी तरफ इस अवधि के दौरान निजी बैंकों ने जमा पर डब्ल्यूएडीटीडीआर में ज्यादा बढ़ोतरी की है। अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) ने मई 2022 और अगस्त 2023 के दौरान 1 साल के मीडियन मार्जिनल कॉस्ट आफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 155 आधार अंक की बढ़ोतरी की है।

इसके साथ ही मई 2022 और जुलाई 2023 के दौरान नए और बकाया ऋण दोनों के लिए डब्ल्यूएएलआर में क्रमशः 193 आधार अंक और 112 आधार अंक की बढ़ोतरी की है।

First Published - September 20, 2023 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट