facebookmetapixel
सरकारी Defence Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 34% अपसाइड का अनुमान; टारगेट प्राइस भी बढ़ायाShort-term stocks: 1 महीने में कमाई का मौका! ब्रोकरेज ने सुझाए 3 स्टॉक्स, 13% तक रिटर्न की उम्मीदAirfloa Rail Technology IPO: 281 गुना बुक हुआ आईपीओ; आज अलॉटमेंट हो सकता है फाइनल; ऐसे चेक करें स्टेटसरिकॉर्ड स्तर से फिसला सोना, चांदी के भाव भी पड़े नरम; चेक कर लें आज के भावभारत से भारी निकासी: अमेरिका ने निकाले ₹8,969 करोड़, जापान ने ₹2,332 करोड़ – सबसे बड़ा झटका किसने दिया?सूटकेस-बैग बनाने वाली 2 दिग्गज कंपनियों पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, 20% तक रिटर्न का लगाया अनुमानStocks to Watch: Adani Enterprises से लेकर NCC और NTPC Green तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Update: ट्रेड डील बातचीत की बहाली से बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा; निफ्टी 25100 के पारITR भरने की अंतिम तारीख 1 दिन बढ़ाई गई, अब 16 सितंबर तक कर सकेंगे फाइलEditorial: रक्षा खरीद में सुधार, प्राइवेट सेक्टर और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा

भारत से विदेश जाने वाली पूंजी में इजाफा, नेट FDI में भारी गिरावट आई

FDI: वित्त वर्ष 24 में स्वदेश भेजे जाने वाले धन / विनिवेश से भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तेजी से बढ़कर 44.40 अरब डॉलर हो गया जबकि यह वित्त वर्ष 23 में 29.34 अरब डॉलर था।

Last Updated- May 21, 2024 | 10:54 PM IST
FDI inflow

भारत के शुद्ध विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) में जबरदस्त गिरावट आई है। मार्च 2024 की समाप्ति (वित्त वर्ष 24) पर शुद्ध विदेशी निवेश घटकर 10.58 अरब डॉलर हो गया जबकि यह बीते वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 23) में 27.98 अरब डॉलर था। देश में आने वाले धन से बाहर जाने वाले धन को घटाने पर शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त होता है।

शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (foreign direct investment) में गिरावट यह दर्शाता है कि देश से विदेश जाने वाली पूंजी में इजाफा हो गया है। यह वर्ष 2007 के बाद देश में सबसे कम शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार सकल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की आवक 2023-24 में 71 अरब डॉलर के साथ स्थिर रही जबकि यह वित्त वर्ष 23 में 71.4 अरब डॉलर थी।

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 24 में भारत में एफडीआई की आवक 26.55 अरब डॉलर और विदेश भेजे जाने वाली राशि 15.96 अरब डॉलर थी। हालांकि वित्त वर्ष 23 में एफडीआई की आवक 42 अरब डॉलर थी और भारत से विदेश भेजे जाने वाली राशि 14.02 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी।

वित्त वर्ष 24 में स्वदेश भेजे जाने वाले धन / विनिवेश से भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तेजी से बढ़कर 44.40 अरब डॉलर हो गया जबकि यह वित्त वर्ष 23 में 29.34 अरब डॉलर था।

रिजर्व बैंक की मार्च 2024 की ‘अर्थव्यवस्था की स्थिति’ रिपोर्ट के अनुसार 60 फीसदी से अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विनिर्माण, बिजली और अन्य ऊर्जा, कंप्यूटर सेवाओं, खुदरा और थोक कारोबार क्षेत्रों में आया।

भारत में आने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 80 फीसदी से अधिक राशि सिंगापुर, मॉरीशस, यूएस, नीदरलैंड, जापान और यूएई से आई। वर्ष 2023-24 में बीते वर्ष की तुलना में शुद्ध एफडीआई 28 अरब डॉलर से गिरकर 10.6 अरब डॉलर होना मुख्य तौर पर यह दर्शाता है कि विदेश ज्यादा धन भेजा गया।

वैश्विक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का प्रवाह हाल के वर्षों में उच्च उधारी की लागत, बढ़ते भूराजनीतिक तनाव और बढ़ते संरक्षणवाद के कारण प्रभावित हुआ है। इसके बावजूद ‘अर्थव्यवस्था की स्थिति’ में एफडीआई इंटेलिजेंस के हवाले से अनुमान जताया गया कि वर्ष 2024 में भारत एफडीआई के उच्च प्रवाह वाली शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं में रहेगा।

एफडीआई इंटेलिजेंस को एफटी लिमिटेड प्रकाशित करती है। इसमें वैश्विक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की जानकारी होती है और वैश्विक निवेश गतिविधियों का अद्यतन समीक्षा होती है। दरअसल कोविड 19 महामारी के बाद वैश्विक निवेश पैटर्न में ढांचागत बदलाव आया है। इस क्रम में एफडीआई का प्रवाह विकसित अर्थव्यवस्थाओं से विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की तरफ हो गया है।

First Published - May 21, 2024 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट