facebookmetapixel
सरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलानFMCG बिक्री होगी सुस्त! वितरकों की तरफ से खरीदारी पर पड़ा असरAmazon Fresh ने 270 से अधिक शहरों में कारोबार बढ़ाया, मझोले और छोटे शहरों में पहुंची कंपनीवोडाफोन आइडिया ने की एजीआर बकाये पर जुर्माना-ब्याज माफी की मांगक्विक कॉमर्स ऑर्डर में 85% की सालाना बढ़ोतरी, फास्ट डिलीवरी ने त्योहारों में बिक्री बढ़ाईइंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधा

राज्य सरकारों की राजकोषीय स्थिति में सुधार

2023-24 में जीएफडी जीडीपी का 2.9%, राजस्व घाटा 0.2% पर सीमित; मुफ्त योजनाएं संसाधनों पर डाल सकती हैं दबाव

Last Updated- December 19, 2024 | 11:16 PM IST
Reserve Bank of India

भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट ‘राज्यों का वित्त : 2024-25 के बजट का अध्ययन’ में कहा गया है कि राज्य सरकारों ने लगातार 3 वर्षों (2021-22 से 2023-24) के दौरान अपने सकल राजकोषीय घाटे (जीएफडी) को सकल घरेलू उत्पाद के 3 प्रतिशत के भीतर रखकर राजकोषीय समेकन में उल्लेखनीय सुधार किया है। राज्यों ने अपना राजस्व घाटा भी 2022-23 और 2023-24 में जीडीपी के 0.2 प्रतिशत तक सीमित कर दिया है।

2023-24 में राज्यों का सकल राजकोषीय घाटा (जीएफडी) सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.9 प्रतिशत रहा है, जो राजकोषीय दायित्व कानून (एफआरएल) द्वारा तय 3 प्रतिशत सीमा के भीतर है। राज्यों ने वित्त वर्ष 2024 में जीएफडी 3.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है, जो एक साल पहले के स्तर से थोड़ा ज्यादा है।

इसमें भी एक राज्य की तुलना में दूसरे राज्य के आंकड़ों में उल्लेखनीय अंतर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुफ्त बिजली, कृषि ऋण माफी जैसी रियायतें उनके पास उपलब्ध संसाधनों को खत्म कर सकती हैं।

First Published - December 19, 2024 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट