facebookmetapixel
अनुसूची ‘M’ का पालन न करने वाली दवा कंपनियों पर नियामकीय कार्रवाई तय, CDSCO ने राज्यों को दिए निर्देशभारत के ईवी बाजार में त्योहारी जंग, टेस्ला और विनफास्ट में कड़ा मुकाबलाHAL बनाएगा नया R&D मैन्युअल, एरोस्पेस तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदमअपोलो हॉस्पिटल्स ने तय किया FY27 की चौथी तिमाही तक पुनर्गठन पूरा करने का लक्ष्यस्वास्थ्य सेवा के हर पहलू में हलचल मचाएगी तकनीक: देवी प्रसाद शेट्टीउभरते बाजारों से पिछड़ रहा भारत, विदेशी निवेशकों की नजरों में भारत की चमक फीकीत्योहारी सीजन से पहले पेंट उद्योग में बढ़ी हलचल, एशियन पेंट्स के शेयरों में उछाल, बर्जर-नेरोलैक से फिर बढ़ी उम्मीदेंJaiprakash Associates को खरीदने की दौड़ में Adani ग्रुप सबसे आगे, Vedant को पछाड़ा!अगले पांच साल में डिफेंस कंपनियां R&D पर करेंगी ₹32,766 करोड़ का निवेश, रक्षा उत्पादन में आएगी तेजीEPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझें

GST Collection: GST से सरकार की तिजोरी मालामाल, मई में भी कलेक्शन ₹2 लाख करोड़ के पार

मई 2025 में GST कलेक्शन 2.01 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा, जिसमें आयात से 25% और घरेलू कारोबार से 13.7% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Last Updated- June 01, 2025 | 4:14 PM IST
GST Collection
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

GST Collection May 2025: सरकार ने रविवार को GST के ताजा आंकड़े जारी किए, जिनके मुताबिक मई 2025 में कुल कलेक्शन में 16.4 फीसदी का जोरदार उछाल आया है। इस बार कुल GST 2.01 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। अप्रैल 2025 में तो रिकॉर्ड बन गया था, जब 2.37 लाख करोड़ रुपये का अब तक का सबसे बड़ा GST कलेक्शन हुआ था। पिछले साल मई 2024 में ये आंकड़ा 1.72 लाख करोड़ रुपये था, तो इस बार काफी बेहतर नतीजे आए हैं।

मई में देश के भीतर के कारोबार से GST 13.7 फीसदी बढ़कर करीब 1.50 लाख करोड़ रुपये रहा। वहीं, आयात से आने वाला GST 25.2 फीसदी उछलकर 51,266 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। अब बारी-बारी देखें तो सेंट्रल GST से 35,434 करोड़ रुपये, स्टेट GST से 43,902 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड GST से 1.09 लाख करोड़ रुपये आए। इसके अलावा, सेस से 12,879 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

Also Read: GDP: चौथी तिमाही में 7.4 फीसदी वृद्धि दर, पूरे वित्त वर्ष जीडीपी वृद्धि 6.5 फीसदी रही

राज्यों में अलग-अलग रफ्तार

डेलॉयट इंडिया के पार्टनर एम.एस. मणि ने बताया कि GST कलेक्शन की रफ्तार हर राज्य में एक जैसी नहीं है। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे बड़े राज्यों में 17 से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई। लेकिन गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे बड़े राज्यों में ये बढ़ोतरी सिर्फ 6 फीसदी के आसपास रही। मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में 10 फीसदी की औसत बढ़ोतरी हुई। मणि का कहना है कि पूरे देश का औसत हर जगह एक जैसा नहीं दिख रहा। इसके पीछे उद्योगों या मौसमी वजहें हो सकती हैं, जिन्हें समझने के लिए डेटा की गहरी छानबीन जरूरी है।

मई में रिफंड 4 फीसदी घटकर 27,210 करोड़ रुपये रहा। इसके बाद नेट GST कलेक्शन 1.74 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 20.4 फीसदी ज्यादा है। ये आंकड़े बताते हैं कि अर्थव्यवस्था में तेजी है और लोग टैक्स नियमों का पालन ज्यादा कर रहे हैं। जानकार मानते हैं कि GST की ये रफ्तार सरकार को अपने वित्तीय लक्ष्य पाने में बड़ी मदद देगी।

First Published - June 1, 2025 | 4:09 PM IST

संबंधित पोस्ट