GST Collection May 2025: सरकार ने रविवार को GST के ताजा आंकड़े जारी किए, जिनके मुताबिक मई 2025 में कुल कलेक्शन में 16.4 फीसदी का जोरदार उछाल आया है। इस बार कुल GST 2.01 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। अप्रैल 2025 में तो रिकॉर्ड बन गया था, जब 2.37 लाख करोड़ रुपये का अब तक का सबसे बड़ा GST कलेक्शन हुआ था। पिछले साल मई 2024 में ये आंकड़ा 1.72 लाख करोड़ रुपये था, तो इस बार काफी बेहतर नतीजे आए हैं।
मई में देश के भीतर के कारोबार से GST 13.7 फीसदी बढ़कर करीब 1.50 लाख करोड़ रुपये रहा। वहीं, आयात से आने वाला GST 25.2 फीसदी उछलकर 51,266 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। अब बारी-बारी देखें तो सेंट्रल GST से 35,434 करोड़ रुपये, स्टेट GST से 43,902 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड GST से 1.09 लाख करोड़ रुपये आए। इसके अलावा, सेस से 12,879 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
Also Read: GDP: चौथी तिमाही में 7.4 फीसदी वृद्धि दर, पूरे वित्त वर्ष जीडीपी वृद्धि 6.5 फीसदी रही
डेलॉयट इंडिया के पार्टनर एम.एस. मणि ने बताया कि GST कलेक्शन की रफ्तार हर राज्य में एक जैसी नहीं है। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे बड़े राज्यों में 17 से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई। लेकिन गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे बड़े राज्यों में ये बढ़ोतरी सिर्फ 6 फीसदी के आसपास रही। मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में 10 फीसदी की औसत बढ़ोतरी हुई। मणि का कहना है कि पूरे देश का औसत हर जगह एक जैसा नहीं दिख रहा। इसके पीछे उद्योगों या मौसमी वजहें हो सकती हैं, जिन्हें समझने के लिए डेटा की गहरी छानबीन जरूरी है।
मई में रिफंड 4 फीसदी घटकर 27,210 करोड़ रुपये रहा। इसके बाद नेट GST कलेक्शन 1.74 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 20.4 फीसदी ज्यादा है। ये आंकड़े बताते हैं कि अर्थव्यवस्था में तेजी है और लोग टैक्स नियमों का पालन ज्यादा कर रहे हैं। जानकार मानते हैं कि GST की ये रफ्तार सरकार को अपने वित्तीय लक्ष्य पाने में बड़ी मदद देगी।