facebookmetapixel
Q2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफाकेंद्रीय बजट 2026-27 पर निर्मला सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों से की अहम बैठकEditorial: न्यायालय के भरोसे न रहें, भारत समेत कई देशों में हलचल

जुलाई में भारत के प्राइवेट सेक्टर की अर्थव्यवस्था में वृद्धि, नौकरियों में 18 साल की सबसे बड़ी बढ़त: HSBC सर्वे

जुलाई में प्रमुख फ्लैश कंपोजिट पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) के आंकड़े जून के 60.9 से बढ़कर 61.4 हो गए।

Last Updated- July 24, 2024 | 11:21 PM IST
इंजीनियरिंग और बुनियादी ढांचा कंपनियों में बढ़ेगा पूंजीगत खर्च , Employment focus to drive capex push for engineering, infra firms

कारोबारी गतिविधियों और विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र में वृद्धि से भारत के निजी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था जुलाई में भी बढ़ी है। बुधवार को जारी एचएसबीसी के सर्वेक्षण से यह जानकारी मिली है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि नौकरियों के सृजन की रफ्तार भी 18 वर्षों से अधिक समय में सबसे दमदार रही।

वैश्विक बैंक द्वारा किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, जुलाई में प्रमुख फ्लैश कंपोजिट पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) के आंकड़े जून के 60.9 से बढ़कर 61.4 हो गए। हर महीने भारत के विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र के संयुक्त उत्पादन के अंतर को नापने वाला सूचकांक लगातार 36वें महीने वृद्धि क्षेत्र के भीतर रहा।

सर्वेक्षण में कहा गया, ‘भारत के निजी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था जुलाई में भी बढ़ी। इससे नए व्यवसायों और मजबूत वृद्धि का संकेत मिलता है। बकाये कार्यों में वृद्धि होने से बीते 18 वर्षों में रोजगार में सर्वाधिक इजाफा हुआ। हालिया नतीजों से यह भी पता चलता है कि सामग्री और श्रम की बढ़ती कीमतों से मुद्रास्फीति पर दबाव बढ़ रहा है।’

First Published - July 24, 2024 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट