facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

बैंकों का सकल एनपीए 3 फीसदी से नीचे आया: RBI

भारतीय रिजर्व  बैंक (RBI) की छमाही वित्तीय स्थायित्व रिपोर्ट के मुताबिक शुद्ध एनपीए अनुपात भी इस दौरान 0.9 फीसदी से घटकर 0.6 फीसदी रह गया।

Last Updated- June 27, 2024 | 10:35 PM IST
RBI

वा​णि​ज्यिक बैंकों की संप​त्ति की गुणवत्ता सुधरती जा रही है और कुल गैर-निष्पादित आ​स्तियों (NPA) का अनुपात मार्च 2024 के अंत में 2.8 फीसदी रह गया, जो 12 साल में सबसे कम है। यह अनुपात सितंबर 2023 में 3.2 फीसदी था।

भारतीय रिजर्व  बैंक (RBI) की छमाही वित्तीय स्थायित्व रिपोर्ट के मुताबिक शुद्ध एनपीए अनुपात भी इस दौरान 0.9 फीसदी से घटकर 0.6 फीसदी रह गया।

रिपोर्ट में स्ट्रेस टेस्ट के हवाले से कहा गया कि सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का सकल एनपीए अनुपात मार्च 2025 तक बढ़कर 2.5 फीसदी हो सकता है। उधारी जो​खिम के लिए मैक्रो स्ट्रेस टेस्ट में पता चलता है कि सभी बैंक बहुत ज्यादा दबाव बोने पर भी पूंजी की न्यूनतम अनिवार्यता पूरी कर लेंगे।

रिपोर्ट कहती है, ‘भारतीय बैंकिंग क्षेत्र ने मजबूत व्यापार विस्तार के मद्देनजर पूंजी की ​स्थिति, संप​त्ति की गुणवत्ता और लाभप्रदता में निरंतर सुधार किया है।’

रिपोर्ट में इसका भी जिक्र किया गया है कि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में निजी क्षेत्र के बैंकों के सकल एनपीए में 76 आधार अंक की भारी कमी आई है। इसमें कहा गया है, ‘सभी बैंक समूहों के सकल एनपीए में गिरावट आई है मगर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और विदेशी बैंकों द्वारा सक्रियता से ज्यादा प्रोविजनिंग किए जाने के कारण मार्च 2024 में प्रोविजनिंग कवरेज अनुपात (76.4 फीसदी) में भी सुधार हुआ है।’

बैंकों की संप​त्ति की गुणवत्ता में व्यापक तौर पर बढ़ी है मगर कृ​षि क्षेत्र में नुकसान उच्चतम स्तर पर बना हुआ है। मगर वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही के दौरान इसमें सुधार देखा गया।

स्ट्रेस टेस्ट के नतीजों से पता चलता है कि अगर वृहद आ​​र्थिक हालात खराब से बदतर हो तब भी सकल एनपीए अनुपात 3.4 फीसदी से ज्यादा नहीं बढ़ेगा।
गंभीर दबाव की ​स्थिति में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का सकल एनपीए अनुपात मार्च 2024 में 3.7 फीसदी से बढ़कर मार्च 2025 में 4.1 फीसदी हो सकता है।

निजी बैंकों के मामले में यह 1.8 फीसदी से बढ़कर 2.8 फीसदी हो सकता है और विदेशी बैंक में यह 1.2 फीसदी से बढ़कर 1.3 फीसदी तक पहुंच सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2024 में अ​नुसूचित वा​णि​ज्यिक बैंकों का पूंजी और जो​खिम-भार संप​त्ति अनुपात (सीआरएआर) 16.8 फीसदी तथा कॉमन इ​क्विटी टियर 1 अनुपात 13.9 फीसदी रहा।

असुर​क्षित कर्ज और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के कर्ज पर जो​खिम भार बढ़ाए जाने से निजी बैंकों का पूंजी पर्याप्तता अनुपात घटा है जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मामले में यह बढ़ा है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘जो​खिम भार वाली संप​त्तियों में वृद्धि ने निजी क्षेत्र के बैंकों और विदेशी बैंकों के लिए कुल पूंजी वृद्धि को पीछे छोड़ दिया और 2023-24 में प्रणाली स्तर पर सीआरएआर में 37 आधार अंक की गिरावट दर्ज की गई ।’

स्ट्रेस टेस्ट के नतीजों से पता चलता है कि अनुसूचित वा​णि​ज्यिक बैंकों के पास अच्छी पूंजी है और शेयरधारकों द्वारा आगे पूंजी निवेश नहीं हुआ तो भी वे वृहद आ​र्थिक झटके सहने में सक्षम हैं। 46 प्रमुख बैंकों का सीआएआर मार्च 2024 के 16.7 फीसदी से घटकर मार्च 2025 में 16.1 फीसदी रहने का अनुमान है।

मध्यम दबाव की ​स्थिति में मार्च 2025 तक यह 14.4 फीसदी तक घट सकता है और गंभीर दबाव के ममाले में यह 13 फीसदी रह सकता है, इसके बावजूद यह न्यूनतम पूंजी जरूरत से अ​धिक रहेगा।

First Published - June 27, 2024 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट