facebookmetapixel
Canara Robeco AMC IPO: ₹1326 करोड़ का आईपीओ खुला, GMP दे रहा मुनाफे का इशारा; अप्लाई करना चाहिए ?सेबी ने ब्लॉक डील के नियम बदले, मिनिमम ऑर्डर साइज बढ़ाकर ₹25 करोड़ कियासिर्फ 60 दिनों में ₹1,000 करोड़, जानें कैसे टाटा हाउसिंग का प्रोजेक्ट बेंगलुरु की प्रीमियम हाउसिंग मार्केट में छा गयाColdrif cough syrup case: श्रेसन फार्मा का मालिक जी. रंगनाथन चेन्नई से गिरफ्तारइस दिवाली पैसा कहां लगाएं? सोना या शेयर, एक्सपर्ट से जानें कौन देगा असली फायदाTCS Q2 Results: आज आएंगे नतीजे, सुस्त ग्रोथ के आसार; ब्रोकरेज हाउसेज का क्या है अनुमान?सोने की रिकॉर्डतोड़ तेजी पर ब्रेक, ₹1098 गिरावट के साथ शुरू हुई ट्रेडिंग; चांदी भी ऊंचाई से उतरीQ2 में चमकेंगे ये हॉस्पिटल स्टॉक्स! Apollo, Max और Metropolis ब्रोकरेज के टॉप पिकTata Stock Q2 के नतीजों के लिए तैयार! जानें कब आएंगे और बाजार में क्या हलचल मचेगीTata Capital IPO Allotment: एक क्लिक में चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, ग्रे मार्केट से क्या मिल रहे संकेत ?

अमेरिकी टैरिफ के असर से निपटने का बड़ा प्लान! सरकार ने तैयार किया ₹25,000 करोड़ का एक्सपोर्ट सपोर्ट मिशन

Export Promotion Mission: दो सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि कॉमर्स मंत्रालय का यह प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजा गया है।

Last Updated- August 14, 2025 | 10:27 AM IST
India Export
बजट 2025 में ₹2,250 करोड़ का एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन घोषित किया गया था, लेकिन इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है। (Representational Image)

अमेरिकी टैरिफ के असर से निपटने के लिए सरकार एक्शन मोड में आ गई है। कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्रालय ने करीब ₹25,000 करोड़ के समर्थन स्कीम (Export Promotion Mission) तैयार किए हैं, जो छह साल की अवधि में लागू होंगे। इससे हाई यूएस टैरिफ से पैदा हुई अनिश्चितताओं का मुकाबला किया जा सकेगा।

दो सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि कॉमर्स मंत्रालय का यह प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजा गया है। जैसे ही मंजूरी मिलती है और बजट आवंटन तय होता है, ये स्कीमें कैबिनेट की स्वीकृति के बाद लागू की जाएंगी।

एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन के अंतर्गत तैयार की गई इन स्कीमों में वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) के अनुरूप हस्तक्षेप शामिल होंगे, जिनका ध्यान ट्रेड फाइनेंस और एक्सपोर्टर्स के लिए मार्केट एक्सेस को आसान बनाने पर रहेगा।

दीर्घकालीन रणनीति पर काम कर रहे: सरकार

सरकार का मानना है कि यह मिशन उन चुनौतियों का समाधान करता है जो केवल टैरिफ और ट्रेड-वार से जुड़ी अनिश्चितताओं तक सीमित नहीं हैं। एक सूत्र ने कहा, “यह केवल टैरिफ से कहीं आगे जाता है। कल स्थिति और बिगड़ सकती है। हम एक दीर्घकालीन रणनीति पर काम कर रहे हैं।”

यह रणनीति केवल प्रचार तक सीमित नहीं है, बल्कि भविष्य में ऐसे जोखिमों को कम करने के लिए बाजारों और एक्सपोर्ट बॉस्केट का डायवर्सिफिकेशन का भी लक्ष्य रखती है। इसका मकसद एक्सपोर्टर्स को भारतीय उत्पादों की “एक्सपोर्टेबिलिटी” बढ़ाने के लिए प्रेरित करना भी है।

यह पहल ऐसे समय में आई है जब एक्सपोर्टर्स सरकार से सहायता की मांग कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें जल्द ही अमेरिका में भेजे जाने वाले सामान पर 50 फीसदी टैरिफ का सामना करना होगा। रत्न और आभूषण, टेक्सटाइल और समुद्री उत्पाद जैसे झींगा सबसे अधिक प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में शामिल हैं।

यूनियन बजट 2025 में ₹2,250 करोड़ का एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन घोषित किया गया था, लेकिन इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है।

नई स्कीम की विशेषताएं:

  • छोटे एक्सपोर्टर्स के लिए कोलैटरल-फ्री लोन की सुविधा।
  • क्रॉस-बॉर्डर फैक्टरिंग के जरिए वैकल्पिक वित्तीय साधनों को बढ़ावा।
  • हाई रिस्क वाले बाजारों के लिए सहायता।

डायरेक्ट सब्सिडी जैसे ऑप्शन की संभावना कम है, क्योंकि इसे लागू करना कठिन है और इसमें नैतिक खतरे की चिंता होती है। इसके अलावा, एक्सपोर्टर्स पर वास्तविक प्रभाव का आकलन करना और संबंधित सब्सिडी का औचित्य साबित करना मुश्किल होता है। साथ ही WTO नियमों का उल्लंघन होने का जोखिम भी रहता है।

First Published - August 14, 2025 | 10:27 AM IST

संबंधित पोस्ट