केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने से सरकार के बढ़ने वाले खर्च के मुद्रास्फीति पर प्रभाव का आकलन पहले ही कर लिया गया था।
चिदंबरम ने कहा कि नए वेतनमान लागू करने के बावजूद बजट घाटे के लक्ष्यों को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा कि केंद्रीय बजट और रेलवे बजट में संशोधित वेतनमान के कार्यान्वयन के कारण पड़ने वाले बोझ को वहन करने की क्षमता है।
उन्होंने बताया कि जब चालू वित्त वर्ष का बजट तैयार किया गया था, उस समय वेतन आयोग की सिफारिशों के कारण पड़ने वाले बोझ को भी ध्यान में रखा गया था। इसके साथ ही प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद और भारतीय रिजर्व बैंक ने भी अपने आकलन में इसे शामिल किया था।