facebookmetapixel
Gold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पारपुरानी लड़ाई के बाद नई दोस्ती? ONGC–RIL डीलहोटल सेक्टर में पैसा ही पैसा, ट्रैवल बूम का सीधा असरQ3 में SBI Life को ₹577 करोड़ का मुनाफा- लेकिन चिंता क्यों?Unacademy का बड़ा यू-टर्न, ट्यूशन सेंटर बेचने की तैयारीभारत को सस्ता तेल और गैस देगा कनाडाः हॉजसन

Forex Reserves: भारत का फॉरेक्स रिजर्व 1.63 अरब डॉलर बढ़ा, गोल्ड रिजर्व में फिर गिरावट

Forex Reserves: 12 जनवरी को समाप्त सप्ताह में IMF के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 60 लाख डॉलर बढ़कर 4.872 अरब डॉलर हो गया।

Last Updated- January 19, 2024 | 6:17 PM IST
Hidden forex charges bothering you? Expert explains what RBI's rules change

देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) 12 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 1.63 अरब डॉलर बढ़कर 623.20 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज यानी शुक्रवार को यह जानकारी दी। 29 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में देश का कुल मुद्रा भंडार 5.89 अरब डॉलर घटकर 617.3 अरब डॉलर हो गया था।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर (ऑल टाइम हाई) पर पहुंच गई थी। पिछले साल से वैश्विक गतिविधियों के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की विनिमय दर बनाए रखने के लिए मुद्राभंडार का उपयोग किया। इससे मुद्रा भंडार प्रभावित हुआ।

Foreign Currency Assets में इजाफा

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 12 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 1.859 अरब डॉलर बढ़कर 548.508 अरब डॉलर हो गई। 29 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में, विदेशी मुद्रा आस्तियां 4.96 अरब डॉलर घटकर 546.65 अरब डॉलर रही थी।

डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व घटा

RBI के अनुसार स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) का मूल्य 24.2 करोड़ डॉलर कम होकर 47.247 अरब डॉलर हो गया। पिछले सप्ताह यानी 29 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान भी स्वर्ण भंडार का मूल्य 83.9 करोड़ डॉलर घटकर 47.48 अरब डॉलर हो गया था।

SDR भी बढ़ा

विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights- SDRs) 1.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.31 अरब डॉलर हो गया। 29 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में यह 6.7 करोड़ डॉलर घटकर 18.29 अरब डॉलर रहा था।

IMF के पास कितना भारत का रिजर्व?

इसी सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 60 लाख डॉलर बढ़कर 4.872 अरब डॉलर हो गया। 29 दिसंबर के RBI के डेटा में इसमें भी गिरावट देखने को मिली थी। उस समय IMF के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 2.6 करोड़ डॉलर घटकर 48.66 अरब डॉलर रह गया था।

First Published - January 19, 2024 | 5:55 PM IST

संबंधित पोस्ट