facebookmetapixel
PSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्ड

Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि, 653.71 अरब डॉलर पर पहुंचा

विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 0.11 अरब डॉलर घटकर 574.13 अरब डॉलर रह गया।

Last Updated- June 28, 2024 | 5:32 PM IST
Forex Reserves: Foreign exchange reserves are taking a hit amid the fall in the rupee, falling to the lowest level in 11 months रुपये में गिरावट के बीच विदेशी मुद्रा भंडार को लग रही चपत, घटकर 11 महीने के निचले स्तर पर आया

Forex Reserves: 21 जून को समाप्त सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में मामूली वृद्धि देखी गई है। यह 0.81 अरब डॉलर बढ़कर 653.71 अरब डॉलर पर आ गया। इससे ठीक पिछले सप्ताह यानी 16 जून 2024 को समाप्त सप्ताह में यह 2.92 अरब डॉलर घटकर 652.89 अरब डॉलर पर आ गया था। जबकि 7 जून 2024 को समाप्त सप्ताह में यह 4.30 अरब डॉलर बढ़कर 655.81 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Foreign Currency Assets घटा

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, 21 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 0.11 अरब डॉलर घटकर 574.13 अरब डॉलर रह गया। इससे ठीक पहले यानी 16 जून को समाप्त सप्ताह में यह 2.097 अरब डॉलर घटकर 574.24 अरब डॉलर रह गया था।

डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व 988 मिलियन डॉलर बढ़ा

RBI के अनुसार गोल्ड रिजर्व (Gold Reserves) 988 मिलियन डॉलर बढ़कर 56.95 अरब डॉलर रह गया।

Also read: Closing Bell: ऑलटाइम हाई से नीचे आया शेयर बाजार, Sensex 210 अंक टूटा, Nifty में भी गिरावट

SDR 57 मिलियन डॉलर घटा

विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights- SDRs) 57 मिलियन डॉलर घटकर 18.04 अरब डॉलर रह गया। इससे ठीक पिछले सप्ताह यानी 21 जून को यह 18.10 अरब डॉलर पर था।

IMF के पास रखा भारत का धन 9 मिलयन डॉलर घटा

बीते सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत का रखा धन 9 मिलयन डॉलर घटकर 4.57 अरब डॉलर रह गया। इससे ठीक पिछले सप्ताह यानी 21 जून को यह 4.58 अरब डॉलर पर था।

First Published - June 28, 2024 | 5:17 PM IST

संबंधित पोस्ट