facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि, 653.71 अरब डॉलर पर पहुंचा

विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 0.11 अरब डॉलर घटकर 574.13 अरब डॉलर रह गया।

Last Updated- June 28, 2024 | 5:32 PM IST
Forex Reserves: Foreign exchange reserves are taking a hit amid the fall in the rupee, falling to the lowest level in 11 months रुपये में गिरावट के बीच विदेशी मुद्रा भंडार को लग रही चपत, घटकर 11 महीने के निचले स्तर पर आया

Forex Reserves: 21 जून को समाप्त सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में मामूली वृद्धि देखी गई है। यह 0.81 अरब डॉलर बढ़कर 653.71 अरब डॉलर पर आ गया। इससे ठीक पिछले सप्ताह यानी 16 जून 2024 को समाप्त सप्ताह में यह 2.92 अरब डॉलर घटकर 652.89 अरब डॉलर पर आ गया था। जबकि 7 जून 2024 को समाप्त सप्ताह में यह 4.30 अरब डॉलर बढ़कर 655.81 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Foreign Currency Assets घटा

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, 21 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 0.11 अरब डॉलर घटकर 574.13 अरब डॉलर रह गया। इससे ठीक पहले यानी 16 जून को समाप्त सप्ताह में यह 2.097 अरब डॉलर घटकर 574.24 अरब डॉलर रह गया था।

डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व 988 मिलियन डॉलर बढ़ा

RBI के अनुसार गोल्ड रिजर्व (Gold Reserves) 988 मिलियन डॉलर बढ़कर 56.95 अरब डॉलर रह गया।

Also read: Closing Bell: ऑलटाइम हाई से नीचे आया शेयर बाजार, Sensex 210 अंक टूटा, Nifty में भी गिरावट

SDR 57 मिलियन डॉलर घटा

विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights- SDRs) 57 मिलियन डॉलर घटकर 18.04 अरब डॉलर रह गया। इससे ठीक पिछले सप्ताह यानी 21 जून को यह 18.10 अरब डॉलर पर था।

IMF के पास रखा भारत का धन 9 मिलयन डॉलर घटा

बीते सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत का रखा धन 9 मिलयन डॉलर घटकर 4.57 अरब डॉलर रह गया। इससे ठीक पिछले सप्ताह यानी 21 जून को यह 4.58 अरब डॉलर पर था।

First Published - June 28, 2024 | 5:17 PM IST

संबंधित पोस्ट